मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने अभिषेक कुमार को कहा ‘बेशरम’, वजह जान नहीं होगा यकीन


  • रीम शेख जो कि एक मशहूर टीवी स्टार हैं। वह बचपन से ही टेलीविजन की दुनिया का हिस्सा रही हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। वह इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रही हैं, जो एक स्टार-स्टडेड कुकिंग रियलिटी शो है।

    Image Source : Instagram

    रीम शेख जो कि एक मशहूर टीवी स्टार हैं। वह बचपन से ही टेलीविजन की दुनिया का हिस्सा रही हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। वह इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रही हैं, जो एक स्टार-स्टडेड कुकिंग रियलिटी शो है।

  • हाल ही में भारती टीवी पॉडकास्ट पर, टीवी एक्ट्रेस ने अपने सह-प्रतियोगी अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे सभी फीमेल कंटेस्टेंट की मजाकिया ढंग में तारीफ करते हैं। साथ ही दोनों के बारे में कुछ हैरान करने वाली बात भी की।

    Image Source : Instagram

    हाल ही में भारती टीवी पॉडकास्ट पर, टीवी एक्ट्रेस ने अपने सह-प्रतियोगी अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे सभी फीमेल कंटेस्टेंट की मजाकिया ढंग में तारीफ करते हैं। साथ ही दोनों के बारे में कुछ हैरान करने वाली बात भी की।

  • भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बात करते हुए रीम शेख ने बिग बॉस के नए सीजन के प्रीमियर न होने की अटकलों के बारे में भी खुलकर बात की। इस बारे में बात करते हुए रीम ने बताया कि उन्हें बिग बॉस एक दर्शक के तौर पर देखने में मजा आता था, लेकिन पिछले 2-3 सालों से उन्हें यह ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है।

    Image Source : Instagram

    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से बात करते हुए रीम शेख ने बिग बॉस के नए सीजन के प्रीमियर न होने की अटकलों के बारे में भी खुलकर बात की। इस बारे में बात करते हुए रीम ने बताया कि उन्हें बिग बॉस एक दर्शक के तौर पर देखने में मजा आता था, लेकिन पिछले 2-3 सालों से उन्हें यह ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है।

  • रीम के इस कबूलनामे के बाद भारती ने उन्हें मजाकिया अंदाज़ में याद दिलाया कि पिछले 2-3 सालों में बिग बॉस का हिस्सा रहे कई लोग अब उनके साथ लाफ्टर शेफ्स में काम कर रहे हैं। यह सुनकर रीम ने चुटकी लेते हुए कहा, 'नहीं अभिषेक को ठेस पहुंची थी शो में।'

    Image Source : Instagram

    रीम के इस कबूलनामे के बाद भारती ने उन्हें मजाकिया अंदाज़ में याद दिलाया कि पिछले 2-3 सालों में बिग बॉस का हिस्सा रहे कई लोग अब उनके साथ लाफ्टर शेफ्स में काम कर रहे हैं। यह सुनकर रीम ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘नहीं अभिषेक को ठेस पहुंची थी शो में।’

  • भारती सिंह ने फिर बताया कि जहां कई लोग लड़कियों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने में झिझकते हैं। वहीं अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल बिना किसी हिचकिचाहट के ऐसा करते हैं। भारती और हर्ष ने देखा कि कैसे अभिषेक खुलेआम लड़कियों की तारीफ करते हैं।

    Image Source : Instagram

    भारती सिंह ने फिर बताया कि जहां कई लोग लड़कियों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त करने में झिझकते हैं। वहीं अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल बिना किसी हिचकिचाहट के ऐसा करते हैं। भारती और हर्ष ने देखा कि कैसे अभिषेक खुलेआम लड़कियों की तारीफ करते हैं।

  • भारती सिंह और हर्ष से सहमति जताते हुए रीम ने बताया कि अभिषेक अक्सर उनके मुंह पर उनकी तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा, 'और इतना बेशरम है, अभी मेरे मुंह पर बोल रहा होगा... बाद में निया को भी वही चीज जाकर बोलेगा।' रीम ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अभिषेक से पूछा था कि क्या उन्हें कभी किसी की तारीफ करने में झिझक महसूस होती है।

    Image Source : Instagram

    भारती सिंह और हर्ष से सहमति जताते हुए रीम ने बताया कि अभिषेक अक्सर उनके मुंह पर उनकी तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा, ‘और इतना बेशरम है, अभी मेरे मुंह पर बोल रहा होगा… बाद में निया को भी वही चीज जाकर बोलेगा।’ रीम ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने एक बार अभिषेक से पूछा था कि क्या उन्हें कभी किसी की तारीफ करने में झिझक महसूस होती है।

  • हर्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभिषेक को एक बार में एक ही व्यक्ति की तारीफ करनी चाहिए। कॉमेडियन ने यह भी कहा कि अभिषेक और समर्थ दोनों ही बहुत प्यारे हैं।

    Image Source : Instagram

    हर्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभिषेक को एक बार में एक ही व्यक्ति की तारीफ करनी चाहिए। कॉमेडियन ने यह भी कहा कि अभिषेक और समर्थ दोनों ही बहुत प्यारे हैं।

  • पर्सनल लाइफ की बात करें तो रीम शेख ने हाल ही में 60 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की एक शानदार BMW कार खरीदी है। वहीं एक्ट्रेस अभी तक कई शो का हिस्सा रही हैं, जिनमें 'तेरे इश्क में घायल' और 'फना: इश्क में मरजावां' जैसे शो शामिल हैं।

    Image Source : Instagram

    पर्सनल लाइफ की बात करें तो रीम शेख ने हाल ही में 60 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की एक शानदार BMW कार खरीदी है। वहीं एक्ट्रेस अभी तक कई शो का हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘तेरे इश्क में घायल’ और ‘फना: इश्क में मरजावां’ जैसे शो शामिल हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *