
शादी के बाद एक्ट्रेस ने लिया फिल्मों से संन्यास
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्म दे चुकीं ये हीरोइन साउथ में भी अपनी एक्टिंग से तहलका मचा चुकी हैं। ये हसीना एक बेटी की मां होने के बाद भी 39 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत और फिट दिखती हैं। ‘गजनी’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर इस एक्ट्रेस का नाम असिन है, जिन्होंने 2016 में अरबपति बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की और अभिनय से संन्यास ले लिया। हालांकि, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कभी-कभार अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। लेकिन, वह अब चकाचौंध की दुनिया से पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं। इतना ही नहीं वह न तो किसी सेलिब्रेट की पार्टी में नजर आती हैं और न ही किसी फिल्मी इवेंट में दिखती हैं।
शादी के बाद एक्ट्रेस ने लिया संन्यास
आसिन बीते 10 साल से फिल्मी दुनिया से गायब हैं। अपने करियर में 17 से ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली आसिन ने 25 से ज्यादा फिल्मों में अपना हुनर दिखाया है। इतना ही नहीं इनमें से अलग-अलग भाषा में बनी 12 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। हालांकि, बीते 10 साल से आसिन फिल्मी पर्दे से दूर हैं। आसिन आखिरी बार 2015 में फिल्म ‘ऑल इज वैल’ में नजर आईं थीं। 10 साल से फिल्मों से दूर रह रही आसिन सोशल मीडिया पर भी 30 अक्टूबर, 2024 के बाद से गायब है। सबसे खास बात ये है कि असिन की कोई भी फिल्म फ्लॉप साबित नहीं हुई है।
एक्ट्रेस ने अपने करियर में नहीं दी एक भी फ्लॉप
असिन ने अपने फिल्मी करियर में बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसमें ‘खिलाड़ी 786’, ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’ शामिल हैं। 2016 में राहुल शर्मा से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2017 में अपनी बेबी गर्ल का स्वागत किया। असिन के पति राहुल माइक्रोमैक्स के फाउंडर हैं। फिल्मी दुनिया से दूर असिन राहुक शर्मा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। आसिन ने साउथ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद आसिन ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया।
