सिनेमाघर के बाहर पहुंचे अक्षय कुमार, पूछा हाउसफुल-5 का रिव्यू, लोग किनारा करके निकल गए


Akshay Kumar
Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार

हाउसफुल-5 सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म ने 2 दिनों में 50 करोड़ रुपयों की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और हिट की तरफ बढ़ रही है। फिल्म की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं। 2 एंडिंग के साथ रिलीज हुई फिल्म को लेकर फैन्स काफी खुश हैं और फिल्म देखने जा रहे हैं। ऐसे में अक्षय कुमार भी चेहरे पर मास्क लगाकर सिनेमाघर के बाहर पहुंचे और लोगों ने उनका रिव्यू जानने की कोशिश की। लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि कोई भी अक्षय कुमार को पहचान नहीं पाया और उन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ गया। हालांकि कुछ लोगों ने अक्षय कुमार को बिना पहचाने ही एक कंटेंट क्रिएटर की तरह अपना रिव्यू बताया। 

मास्क की वजह से पहचान नहीं पाए लोग

बता दें कि अक्षय कुमार यहां अपनी टीम के साथ सिनेमाघर के बाहर पहुंचे। यहां अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का मास्क पहना था जो ट्रेलर लॉन्च पर भी सभी स्टारकास्ट को पहनाया गया था। मास्क की वजह से लोग अक्षय कुमार को नहीं पहचान सके। जैसे ही लोग फिल्म देखकर बाहर आए तो अक्षय कुमार ने उनसे हाउसफु-5 का रिव्यू पूछा। कुछ लोगों ने तो अक्षय को सीधा इग्नोर किया और कदमताल आगे बढ़ा ली। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें एक सामान्य ब्लॉगस समझकर अपनी प्रतिक्रिया दी और फिल्मी की तारीफ की। अब इसका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपने कमेंट कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने अक्षय कुमार के इस पैशन को भी सलाम किया है। 

2 दिन में 50 करोड़ी क्लब में शामिल हुई फिल्म

बता दें कि अक्षय कुमार समेत कुल 2 दर्जन सितारों से सजी ये बॉलीवुड फिल्म पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग करने में सफल रही थी। फिल्म ने 2 दिनों में 54 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है और रविवार का दिन बाकी है। माना जा रहा है कि पहले ही हफ्ते फिल्म के हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है। लोगों को फिल्म पसंद आ रही है और कहानी 2 अंत के साथ अलग-अलग स्क्रीन्स पर दिखाई गई है। हालांकि ये पहली बार है जब एक ही फिल्म 2 एंडिंग्स के साथ एक साथ रिलीज की गई है। फिल्म अब तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े का इंतजार कर रही है। उम्मीद है कि हाउसफुल-5 बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेगी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *