राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी को एयरपोर्ट पर पड़ा थप्पड़, VIDEO में दिखा हाथ उठाने वाला आक्रोशित यात्री


passanger slapped the accused of raja raghuvanshi murder
Image Source : X
आक्रोशित यात्री ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी को जड़ा थप्पड़।

राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताते हुए एक यात्री ने इस बहुचर्चित वारदात के एक आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात अचानक थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना तब हुई, जब मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को अपने साथ लेकर एयरपोर्ट में दाखिल हो रही थी। अपना सामान लेकर खड़े एक यात्री ने जब आरोपियों को पास से गुजरते देखा, तो उसने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए एक आरोपी को अचानक थप्पड़ जड़ दिया।

चूंकि चारों आरोपियों को नकाब पहनाकर एयरपोर्ट पर ले जाया जा रहा था, इसलिए तुरंत पता नहीं चल सका है कि यात्री ने इनमें से किसे थप्पड़ मारा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

थप्पड़ मारने के बाद क्या बोला यात्री?

थप्पड़ मारने के बाद शख्स ने कहा कि उसे गुस्सा था इस वजह से उसने आरोपी को थप्पड़ मारा, इन्हें फांसी होनी चाहिए। यात्री सुशील लखवानी ने कहा, मैं इस बात से नाराज हूं कि हमारे इंदौर के बच्चे की हत्या कर दी गई है। इस लड़की ने पूरी प्लानिंग के साथ उसकी हत्या की है। आरोपियों को फांसी पर लटका देना चाहिए।”

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस का 12 सदस्यीय दल राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों-राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को ट्रांजिट हिरासत में अपने साथ लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ।

राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम?

इस बीच, मीडिया की खबरों में यह बात सामने आई है कि मेघालय में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर आई थी। मध्य प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,‘‘हमें सोनम के मेघालय से इंदौर आकर 25 से 27 मई के बीच शहर के देवास नाका क्षेत्र में किराये के एक फ्लैट में रहने की सूचना मिली है। हालांकि, इस बारे में डिटेल जानकारी मेघालय पुलिस दे सकेगी।’’

हत्या के वक्त पहने हुए पेंट-शर्ट किए जब्त

मेघालय पुलिस का एक दल आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को लेकर यहां उसके घर पहुंचा। इंदौर के एसीपी पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की निशानदेही पर उसके घर से वे पेंट-शर्ट जब्त किए गए हैं जो उसने मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने थे। यादव ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस इन कपड़ों को अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी ताकि पता चल सके कि इन पर मृतक के खून के निशान हैं या नहीं।’’

मेघालय पुलिस के मुताबिक हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे। सोनम ने यूपी के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने 8 जून की देर रात को सरेंडर कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

11 मई को शादी, 23 मई को लापता

मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे। उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे। मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (SIT) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

राजा रघुवंशी मर्डर केस: पिता का बड़ा खुलासा, ‘शादी के बाद भी सोनम और राजा के नहीं बने थे संबंध’

राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम ने मायके में रहकर पति के मर्डर की पूरी प्लानिंग की, जानिए हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *