Air India Flight Crash: क्रैश हुए विमान में कितनी सीट थी, क्या टाइम टेबल था, किस कंपनी ने बनाया था- सभी डिटेल्स


ahmedabad, ahmedabad plane, ahmedabad crash, plane crash ahmedabad, plane crash today, plane crash i
Image Source : AIR INDIA
एयर इंडिया का कौन-सा विमान हुआ है क्रैश

Air India Flight Crash: गुजरात के अहमदाबाद से एक बेहद बुरी और दर्दनाक खबर आ रही है। अहमदाबाद के सरदार बल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेक-ऑफ होने के तुरंत बाद क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान एयरपोर्ट परिसर में गिरा, जिसके बाद इसमें भयानक आग लग गई। प्लेन क्रैश होने के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में एंबुलेंस में भी मौके पर मौजूद हैं। बताते चलें कि ये हादसा दोपहर 1.10 बजे के आसपास हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी। 

एयर इंडिया का कौन-सा विमान हुआ है क्रैश

क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान में क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवाल थे। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से 1.10 बजे टेक-ऑफ होने के बाद इस विमान को करीब 9 घंटे की यात्रा के बाद 10.45 बजे लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर लैंड करना था। बताते चलें कि हादसे का शिकार हुआ विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग का 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन था। टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी- एयर इंडिया अहमदाबाद से लंदन के लिए रोजाना एक फ्लाइट ऑपरेट करती है। बोइंग 787-8 में बिजनेस क्लास और इकोनॉमी क्लास की कुल 254 से लेकर 267 सीट होती हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 का कैसा था शेड्यूल

अहदाबाद में क्रैश हुए इस विमान की रजिस्ट्रेशन आईडी VT-ANB है। बताते चलें कि इससे पहले, एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने 5, 7, 9, 10 और 11 जून को भी अहमदाबाद से लंदन की यात्रा की थी। इस फ्लाइट ने 5, 7 और 9 जून को दोपहर 1.10 बजे ही टेक-ऑफ किया था, जबकि कल 11 जून को इसने सुबह 11.40 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी। एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि वे हादसे की डिटेल्स इकट्ठा कर रहे हैं, जिसे एयर इंडिया की वेबसाइट और एक्स हैंडल पर शेयर किया जाएगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *