‘F-35 लड़ाकू विमान को मार गिराया, महिला पायलट को पकड़ा’ ईरान के इस दावे की इजरायल ने निकाली हवा


Israel Iran War
Image Source : FILE/AP
Israel Iran War

Israel Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जंग शुरू हो गई है। दोनों ही देश एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इजरायल की ओर से किए गए हमलों के जवाब में ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से अटैक किया है। इस बीच ईरान की ओर से बड़ा दावा किया गया है। ईरान ने दावा किया है कि उसने इजरायल के 2 एडवांस F-35 फाइटर जेट्स को मार गिराया है। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार इन विमानों को ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने शुक्रवार को तब मार गिराया जब वो उसके हवाई क्षेत्र में घुसे थे। 

इजरायल ने ईरान के दावे को नकारा 

ईरान ने यह भी दावा किया है कि उसने एक महिला पायलट को भी पकड़ लिया है जो इनमें से एक विमान से पैराशूट के जरिए उतरी थी। हालांकि, इजरायली रक्षा बल (IDF) ने ईरान के दावों को नकार दिया है। इजरायली डिफेंस फोर्स ने ईरान के दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह आधारहीन कहा है। इजरायली रक्षा बल के प्रवक्ता कर्नल अवीचाय अदराई ने कहा कि यह ईरानी मीडिया का झूठा प्रचार है। 

ईरान ने क्यों किया दावा?

F-35 जैसे स्टील्थ फाइटर प्लेन को नष्ट करने का दावा अगर सच है तो यह ईरान के लिए बड़ी सैन्य उपलब्धि होगी। F-35 दुनिया के चुनिंदा सबसे आधुनिक लड़ाकू विमानों में से एक है। हालांकि, इजरायल ने ईरान के दावे की हवा निकाल दी है और इसे फर्जी और भ्रमक करार दिया है। माना जा रहा है कि ईरान अपनी जनता में उत्साह फैलाने के लिए इस तरह का दावा कर रहा है।

इजरायल-ईरान में छिड़ी जंग

बता दें कि, इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे जिसका जवाब देते हुए ईरान ने भी पलटवार किया है। ईरान ने इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। ईरान के हमलों में मध्य इजरायल के कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इसके विपरीत इजरायल के हमलों में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य कमांडरों, परमाणु वैज्ञानिकों की मौत हो गई है। 

Iran Attack Israel

Image Source : AP

Iran Attack Israel

F-35 फाइटर प्लेन के बारे में जानें

F-35 एक पांचवीं पीढ़ी का मल्टीरोल स्टील्थ फाइटर विमान है जिसे अमेरिका की कंपनी Lockheed Martin ने विकसित किया है। यह विमान वायु सेना, नौसेना और मरीन कॉर्प्स के लिए अलग-अलग वर्जनों में बनाया गया है। इसकी गिनती दुनिया के सबसे आधुनिक, ताकतवर और तकनीकी रूप से उन्नत युद्धक विमानों में होती है। 

F-35 की खास बातें भी जानें

स्टील्थ तकनीक: F-35 रडार पर दिखाई नहीं देता, जिससे यह दुश्मन के क्षेत्र में बिना पकड़े प्रवेश कर सकता है।

एडवांस्ड एवियॉनिक्स: इसमें एडवांस्ड सेंसर, रडार सिस्टम और हेलमेट माउंटेड डिस्प्ले लगा होता है जो पायलट को 360 डिग्री दृश्य देता है।

सुपर सोनिक स्पीड: F-35 की अधिकतम गति लगभग 1.6 मैक (1,975 किमी/घंटा) है।

मल्टीरोल क्षमताए: यह विमान हवाई लड़ाई, जमीनी हमले, खुफिया जानकारी जुटाने और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे कई मिशनों में इस्तेमाल हो सकता है।

यह भी पढ़ें:

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *