
आमिर खान
देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में आमिर खान ने शनिवार को शिरकत की और तमाम किस्से कहानियों पर खुलकर बात की। यहां इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि वे दंगल फिल्म करना ही नहीं चाहते थे। हालांकि उन्हें कहानी बेहद पसंद आई थी। इसके बाद भी उन्हें महावीर फोगाट का उम्रदराज करियर निभाना अपने करियर पर खतरे की घंटी नजर आ रहा था। आमिर खान ने शो में इस फिल्म और उसके किरदार को लेकर अपना नजरिया बताया।
क्यों दंगल नहीं करना चाहते थे आमिर खान
आमिर खान ने शो के होस्ट और इंडिया टीवी के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के सवालों के जवाब में बताया कि दंगल को करने से झिझक रहे थे। आमिर खान बताते हैं, ‘दंगल का किरदार महावीर फोगाट का था। ये किरदार काफी उम्रदराज दिखाना था और सफेद बाल के हैवी बॉडी। मैं अपनी उम्र को लेकर काफी सजग था और उम्रदराज नहीं दिखना चाहता था। मैंने डायरेक्टर को बोला था कि 6-7 साल रुक जाते हैं फिर ये कहानी बनाते हैं। लेकिन आखिर में मुझे कहानी पसंद आई और बना डाली।’
जिंदगी के तमाम पहलुओं पर की बात
आपकी अदालत में पहुंचे आमिर खान ने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ के बारे में भी बात की। आमिर खान ने बताया कि उनकी फिल्म में ऑटिज्म से ग्रसित 10 लोगों ने लीड रोल निभाया है। उनमें से केवल 1 ही एक्टर है जिसने थोड़ा काम किया है। लेकिन बाकी के 9 लोग एक्टिंग की दुनिया से बाहर के हैं और उन्होंने शानदार काम किया है। आमिर खान ने इन लोगों के साथ काम करने का भी अनुभव साझा किया।
