
बॉलीवुड का सबसे बड़ा फ्लॉप एक्टर
हर साल फिल्मों में नया चेहरा देखने को मिलता है, जिसमें से कुछ हिट या फ्लॉप होते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नए सितारे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और कुछ नेम-फेम कमाने के बाद गुमनामी में खो जाते हैं। आज हम एक ऐसे ही स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह इंडस्ट्री से गायब हो गए और अब करोड़ों की कंपनी चलाते हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर की और इसके गाने काफी हिट हुए। इस एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली और शानदार डेब्यू कर छा गया। हम बात कर रहे हैं 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से डेब्यू करने वाले गिरीश कुमार की। बॉलीवुड एक्टर से बिजनेसमैन बने गिरीश फिल्म प्रोड्यूसर और टिप्स इंडस्ट्री के मालिक रमेश तौरानी के बेटे हैं।
दो फिल्मों के बाद एक्टर हुआ गुमनाम
2 फिल्मों के बाद ही गिरीश कुमार का करियर ठप हो गया था। ‘रमैया वस्तावैया’ के बाद ये एक्टर एक और मूवी में नजर आया, जिसका नाम ‘लवशुदा’ था। लेकिन, जब दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गईं तो एक्टर गिरीश ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और बिजनेस करने का फैसला किया। गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक ड्रामा ‘रमैया वस्तावैया’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। निर्देशक की तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तानंते नेनोददंतना’ की रीमेक इस फिल्म में श्रुति हासन भी थीं। इस फिल्म के गाने दर्शकों को बहुत पसंद आए थे। हालांकि, गिरीश अपने गुड लुक्स की वजह से खूब चर्चा में रहे।
एक्टिंग छोड़ने के बाद बदला हुलीया
36 साल के गिरीश कुमार ‘रमैया वस्तावैया’ के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हसन के अलावा सोनू सूद और प्रभु देवा जैसे बेहतरीन स्टार्स नजर आए थे। फिल्म फ्लॉप साबित हुई पर एक्टर के काम को लोगों ने काफी सराहा था। ‘लवशुदा’ के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और बतौर प्रोड्यूसर टिप्स इंड्रस्टी को संभालने लगे। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पहचान में ही नहीं आ रहे थे। गिरीश कुमार की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड कृष्णा मंगवानी के साथ 2016 में शादी की और अब उनका एक बच्चा भी है।