ठेले से एक्ट्रेस ने खरीदी सब्जी, साथ खड़ा था करोड़पति हस्बैंड, बोले लोग- गोविंदा की भांजी मोल-भाव कर रही


Arti singh and deepak chauhan
Image Source : INSTAGRAM
आरती सिंह और दीपक।

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 मार्च 2024 को करोड़पति बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ मुंबई के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे। यह शादी काफी भव्य और चर्चित रही, जिसमें बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। इस खास मौके पर गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई जैसे सेलेब्स नजर आए थे। शादी के बाद से ही आरती और दीपक अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। आरती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलकियां अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 

सब्जी खरीदती दिखीं एक्ट्रेस

हाल ही में उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इस वीडियो में वह अपने पति दीपक चौहान के साथ सब्जी खरीदते और किचन में काम करते नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में आरती ने लिखा, ‘मेरा रविवार: सब्जी खरीदना और कुकिंग करना मेरे लिए थेरेपी जैसा है। और हां, दीपक भी खुशी-खुशी मेरे साथ ये सब करते हैं क्योंकि घर हमारा है। जब दोनों मिलकर घर के काम संभालते हैं तो प्यार और भी गहरा होता है। क्या आप भी सहमत हैं?’

यहां देखें वीडियो 

लोगों का ऐसा है रिएक्शन

वीडियो में आरती और दीपक दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए। आरती को सब्जीवालों से मोलभाव करते हुए देखा गया, जो उनके डाउन-टू-अर्थ नेचर को दर्शाता है। उनके इस साधारण अंदाज को फैंस ने काफी सराहा, लेकिन कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि क्या वह सब्जी खरीदने के लिए कैमरामैन को साथ लेकर गई थीं। आरती के इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘खुद ही सब्जी खरीदती हो? अच्छा लगा देखकर।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘वाह, वाकई आप लोकल वेंडर्स से सब्जी खरीदती हो? ये देखकर दिल खुश हो गया।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सब दिखावा है इनका।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘सब ड्रामे हाते हैं इन सितारों के।’ एक यूजर ने लिखा, ‘क्या दिन आ गए हैं, गोविंदा की भांजी अब सब्जी खरीद रही।’

सोशल मीडिया पर दिखता है दोनों का प्यार

हाल ही में आरती ने अपनी शादी की पहली सालगिरह पर दोबारा शादी करने की एक खास रस्म निभाई और उस मौके के वीडियो भी अपने फैंस के साथ साझा किए। आरती और दीपक की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर ‘कपल गोल्स’ देती रहती है और उनकी सहजता व पारिवारिक जुड़ाव उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जहां दीपक हर मौके पर आरती का साथ देते हैं, वहीं आरती भी अपने पति की सराहना का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *