बचपन में इस बीमारी से जूझ चुके हैं सनी देओल, 67 की उम्र में भी नहीं मिला छुटकारा, बयां किया दर्द


Sunny Deol
Image Source : INSTAGRAM
सनी देओल।

सनी देओल को बॉलीवुड में 3 दशक से ज्यादा का समय हो गया है। सुपरस्टार सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। उन्होंने बतौर रोमांटिक हीरो अपने करियर की शुरुआत की और फिर एक्शन हीरो बनकर दर्शकों के बीच अपनी पहचान कायम की। सनी देओल 67 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में भी एक्शन स्टार्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। 2023 में रिलीज हुई उनकी ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। इस फिल्म में अपने एक्शन अवतार से उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। सनी देओल करीब 3 दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं और इस उम्र में भी बेहद फिट हैं। हालांकि, अभिनेता ने हाल ही में उस बीमारी का खुलासा किया, जिससे वह बचपन से जूझते आ रहे हैं।

सनी देओल ने याद किए बचपन के दिन

सनी देओल ने जूम के साथ बातचीत में बताया कि वह बचपन में डिस्लेक्सिया के शिकार रह चुके हैं। उन्होंने एक सेशन के दौरान बताया कि डिस्लेक्सिया के चलते आज भी उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने में समस्या आती है। उन्होंने बताया कि बचपन में डिस्लेक्सिया ने उन्हें इस कदर में अपनी चपेट में ले लिया था कि उन्हें स्कूल में पढ़ाई करने में काफी परेशानी होती थी। वह ठीक से पढ़ नहीं पाते थे, जिसके चलते उन्हें मार भी पड़ती थी।

स्पोर्ट्स में थी सनी देओल की दिलचस्पी

सनी देओल ने कहा- ‘एक समय ऐसा था कि अगर आप पढ़ाई में अच्छे नहीं होते थे तो आपको बेवकूफ समझा जाता था। लोगों को लगता था कि आपको कुछ नहीं आता। पढ़ते नहीं बनता था तो मार भी पड़ती थी। लेकिन, ये बात भी सच है कि हर बच्चे में कोई ना कोई टैलेंट जरूर होता है। अगर बच्चे को पता हो कि वो किस चीज में अच्छा है तो उसे अपनी जिंदगी में वही चीज चुननी चाहिए और वही करना चाहिए।’

आज भी टैलीप्रॉम्प्टर से पढ़ने में तकलीफ होती है

सनी देओल आगे कहते हैं- ‘जब मैं छोटा था, मेरा स्पोर्ट्स में बहुत मन लगता था। मैं स्कूल के दिनों में हर टीम का हिस्सा हुआ करता था। ऐसा कोई स्पोर्ट्स नहीं था, जिसकी टीम का हिस्सा मैं नहीं होता था। जब मैं इस बारे में बात करता तो लोग हंसते थे, क्योंकि मेरा आईक्यू बहुत हाई था। लेकिन, जिन्हें डिस्लेक्सिया होता है, उन्हें पढ़ने में दिक्कत होती है और आज भी अगर आप मुझे टैलीप्रॉम्प्टर देंगे तो मुझे तकलीफ होगी।’ 

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल इन दिनों ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी नजर आएंगे। इन तीनों स्टार्स के अलावा भी फिल्म में कई अन्य कलाकार दिखाई देंगे। ये फिल्म 26 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। वहीं वह नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भी दिखाई देंगे, जो दो भागों में बन रही है। फिल्म में वह हनुमान जी का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसमें रणबीर कपूर प्रभु श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में दिखाई देंगे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *