
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय।
बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करने से भी पीछे नहीं रहते। वो हर दिन एक्स पर अपने विचार साझा करते हैं। इतना ही नहीं वो अपने परिवार से जुड़ी बातें भी सोशल मीडिया का ही सहारा लेकर अपने फैंस से साझा करते हैं। अक्सर देखा गया है कि सोशल मीडिया पर वो अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नजर आते हैं, खासकर उनकी फिल्मों के रिलीज के दौरान, लेकिन हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे सवाल किया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, और बेटी श्वेता नंदा की सार्वजनिक तौर पर सराहना क्यों नहीं करते? इसका जवाब देने से बिग बी नहीं चुके हैं और उन्होंने अपने एक बयान से लोगों की बोलती बंद कर दी है।
ट्रोल्स की कर दी बोलती बंद
इसका जवाब बिग बी ने बेहद सधे हुए अंदाज में दिया। उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए कहा, ‘हां, अभिषेक की तारीफ करता हूं…तो?’ सोमवार को अमिताभ ने अपने बंगले जलसा के बाहर उनसे मिलने आए फैन्स को अभिवादन करते हुए अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हां, मैं अभिषेक की तारीफ करता हूं…तो?’ इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘तो आपको भी अपनी बेटी, बहू और पत्नी की भी ऐसे ही तारीफ करनी चाहिए।’ अमिताभ बच्चन इस बात का जवाब देने से नहीं चूके और उन्होंने जो कहा अब वो हर किसी का ध्यान खींच रहा है।
यहां देखें पोस्ट
क्यों नहीं करते ऐश्वर्या, जया और श्वेता की तारीफ?
अमिताभ ने जवाब दिया, ‘हां, मैं दिल से उनकी तारीफ करता हूं… लेकिन सार्वजनिक रूप से नहीं… यह महिलाओं के प्रति सम्मान है।’ जैसे ही अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी, इस पर लोगों का रिएक्शन आने लगा। कई लोगों ने कहा कि इसके जरिए उन्होंने ट्रोल को करारा जवाब दिया है, वहीं फैंस उनके इस सधे हुए जवाब से काफी खुश हो गए। कुछ यूजर्स ने अमिताभ की पोस्ट पर ‘पेड फैन्स’ कहकर तंज कसा। इस पर बिग बी ने बिना लाग-लपेट के कहा, ‘साबित करो! तुम छोटी सोच रखते हो… तुम खुद पैसे देकर अपने फैन्स क्यों नहीं लाते?’
अमिताभ बच्चन का जवाब।
अभिषेक की फिर की तारीफ
एक अन्य फैन ने अभिषेक को ‘परिवार का सबसे जिम्मेदार और परिपक्व सदस्य’ बताया। इस पर अमिताभ ने सहमति जताते हुए लिखा, ‘उनके दिल में सभी के लिए प्यार, सम्मान, गरिमा और परवाह है।’ जब एक यूजर ने जलसा के बाहर खड़े फैन्स को ‘बेरोजगार’ बताया तो अमिताभ ने जवाब में लिखा, ‘तो उन्हें नौकरी दो? वे जब गेट पर खड़े होते हैं तो प्यार में खड़े होते हैं।’ बीते दिन अमिताभ बच्चन के करारे जावब देखने को मिले, जो लंबे समय से उठ रहे कई गंभीर सवालों के लिए सटीक उत्तर के तौर पर सामने आए।
इन फिल्मों में नजर आए बच्चन परिवार के लोग
बच्चन परिवार के काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में तरुण मनसुखानी की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, और कई अन्य सितारे शामिल हैं। जया बच्चन को आखिरी बार रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में मणिरत्नम की ऐतिहासिक फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 में नजर आईं। वहीं अमिताभ बच्चन को हाल ही में कल्कि 2898 एडी में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ और रजनीकांत के साथ वेट्टैयान में देखा गया।