
शार्दुल ठाकुर
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा। ये मैच बर्मिंघम में होगा। मैच में अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन प्लेइंग इलेवन को लेकर है। टीम के कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ भी नहीं किया, बल्कि वे टीम के लिए बोझ ही बने रहे। अब देखना होगा कि ऐसे ही बोझ बने एक खिलाड़ी को शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का जिगरा दिखा पाते हैं कि नहीं।
शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी टीम इंडिया में हैं शामिल
बीसीसीआई की ओर से जब इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उसमें पेसर ऑलराउंडर के तौर पर दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। एक शार्दुल ठाकुर और दूसरे नितीश कुमार रेड्डी। अब ये कप्तान को तय करना था कि कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में होगा और कैन नहीं। कप्तान शुभमन गिल ने पहले मैच में शार्दुल ठाकुर को मौका दिया। लेकिन शार्दुल इस मौके को चूक गए। वे बल्लेबाजी में तो कुछ नहीं ही कर पाए, साथ ही गेंदबाजी में भी चूके।
गेंद और बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने पहले मैच की पहली पारी में आठ बॉल पर केवल एक ही रन बनाया। इसके बाद दूसरी पारी में वे 12 बॉल पर 4 रन बना सके। यानी शार्दुल ने बल्लेबाजी में तो बहुत ही फिसड्डी काम किया। अब जरा उनकी गेंदबाजी पर नजर डालते हैं। पहली पारी में उन्होंने छह ओवर में 38 रन दिए और कोई विकेट उन्हें नहीं मिला। दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में दो विकेट जरूर लिए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 51 रन खर्च कर दिए। टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई गेंदबाज 5 के ज्यादा के इकॉनमी से रन देता है तो इसे ज्यादा ही माना जा सकता है।
शार्दुल की जगह नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका
अब सवाल है कि शार्दुल ठाकुर नहीं तो कौन। इसका जवाब नितीश कुमार रेड्डी हो सकते हैं। हालांकि रेड्डी अभी नए नए हैं और बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन जब भी वे भारत के लिए टेस्ट खेले हैं तो ठीकठाक प्रदर्शन किया है। अब तक पांच टेस्ट मैच खेलने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने 298 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक भी है। वहीं पांच विकेट भी निकालने में कामयाब रहे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या शुभमन पहले ही मैच में मिली हार के बाद इस तरह का फैसला कर पाते हैं कि नहीं। इसका जवाब शायद मैच के दिन ही मिलेगा।
