‘ज्यादा जूम मत करना’, हाउसफुल-5 की इस हीरोइन ने पैप्स से कही ऐसी बात, वायरल हो रहा वीडियो


Sonam Bajwa
Image Source : INSTAGRAM
सोनम बाजवा

हाउसफुल-5 की हीरोइन रहीं सोनम बाजवा अक्सर ही सोशल अपीरियंस में लोगों का दिल जीतती रहती हैं। हाल ही में सोनम बाजवा उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कार्यक्रम में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। यहां से सोनम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनम पैपराजी को निवेदन कर रही हैं कि प्लीज जूम करके फोटो नहीं लीजिए। वायरल वीडियो में हम सोनम बाजवा को एक कार्यक्रम से बाहर आते हुए और फोटोग्राफरों से ज़ूम न करने का अनुरोध करते हुए देख सकते हैं। सोनम इस वीडियो में ये कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि ‘थोड़ा दूर रहो, ज्यादा ज़ूम इन मत करना, चलो पीछे।’ सोनम हाल ही में हाउसफुल-5 में नजर आई थीं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर भी हैं।

बागी-4 में नजर आएंगी सोनम?

अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 5 की सफलता के बाद सोनम जल्द ही टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की बागी 4 में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का भी हिस्सा हैं। हालिया रिपोर्ट बताती हैं कि सोनम ने एक और बड़ी परियोजना साइन की है। वह कथित तौर पर सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की देशभक्ति ड्रामा बॉर्डर 2 के लिए साइन की गई हैं। 

पंजाबी फिल्मों की हीरोइन हैं सोनम

बता दें कि सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं और अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पंजाबी सिनेमा में धूम मचाने के बाद सोनम ने बॉलीवुड में भी हाउसफुल-5 के जरिए एंट्री ले ली है। फिल्मों के साथ सोनम बाजवा सोशल मीडिया की भी क्वीन हैं और लाखों दिलों पर राज करती हैं। सोनम को इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। सोनम भी अपने फैन्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब सोनम को जल्द ही दूसरी बॉलीवुड फिल्मों में भी देखा जाएगा। बीते दिनों हाउसफुल-5 में सोनम ने कमाल की अदाएं दिखाईं और हिट फिल्म के अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *