रिमझिम बारिश में कैब के इंतजार में थीं हीरोइन, सड़क पर ताकती रही नजरें, लोग बोले- ‘पैंट भूल गईं’


Jasmine Bhasin
Image Source : INSTAGRAM
जैसमीन भसीन

बॉलीवुड एक्टर्स अक्सर ही अपनी कार में सफर करते हैं और पैपराजी की नजरों से बचते नजर आ रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड की ही एक एक्ट्रेस जैसमीन भसीन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैसमीन अपनी कैब के लिए रिमझिम बारिश में इंतजार करती नजर आईं। इतना ही नहीं कैब के इंतजार में जैसमीन की नजरें सड़क ताकते नजर आईं। वहीं मौके पर मौजूद पैपराजी ने इसका वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और कुछ फैन्स जैसमीन के मजे भी ले रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में यहां तक लिखा कि आप पैंट पहनना भूल गई हैं।

फैन्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

जैसमीन के इस कैब इंतजार का हसल कुछ लोगों को दिखा और मुंबई के कुछ लोगों ने इससे सहानुभूति भी जताई। मुंबई में बारिश और ट्रेफिक के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। ऐसे में यहां कैब मिलना कई बार परेशानी का कारण भी बन जाता है। जब जैसमीन को भी लोगों ने रिमझिम बारिश में कैब के लिए हसल करते देखा तो बोले कि हम समझते हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए फनी कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने जैसमीन की शॉर्ट्स को देखते हुए हुए मजाक में एक कमेंट किया जिसमें लिखा कि शायद आप पैंट पहनना भूल गई हैं। 

कौन हैं जैसमीन भसीन?

बिग बॉस-14 में हिस्सा ले चुकीं जैसमीन भसीन राजस्थान से आती हैं और होटल मैनेजमेंट की पाढ़ाई की है। इसके बाद मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी। मॉडलिंग के साथ तमिल प्रोडक्शन से जुड़ी और कुछ फिल्मों में काम किया। हालांकि साउथ में जैसमीन को खास पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद जैसमीन मुंबई लौटीं और यहां टीवी सीरियल्स में काम करने लगीं। जैसमीन का टीवी सीरियल ‘टशन-ऐ-इश्क’, ‘दिल से दिल तक’, ‘दिल तो हैप्पी है जी’ सुपरहिट रहे और उन्हें पहचान दिलाई। टीवी की दुनिया में काम कमाने वाली जैसमीन रियालिटी टीवी शोज में भी हिस्सा ले चुकी हैं। जैसमीन ने खतरों के खिलाड़ी 9, फियर फैक्टर और बिग बॉस-14 में भी काम कर चुकी हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *