
अजहर महमूद
Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट में अब एक और नया बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। भले ही टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा हो, लेकिन पीसीबी अपना काम जारी रखे हुए है। अब एक बड़ा बदलाव करते हुए पीसीबी ने पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजहर महमूद के प्रमोशन से टीम के खेल में कोई असर पड़ेगा, खराब प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।
अजहर महमूद को बनाया गया कार्यवाहक हेड कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐलान किया गया है कि अजहर महमूद को कार्यवाहक हेड कोच बनाया जा रहा है। इससे पहले वे सहायक कोच की भूमिका अदा कर रहे थे। ऐसे में माना जाना चाहिए कि अजहर महमूद का एक तरह से प्रमोशन हुआ है। हालांकि अजहर को ये जिम्मेदारी केवल रेड बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट में दी गई है।
ऐसा रहा है अजहर महमूद का क्रिकेट करियर
अजहर महमूद पहले से ही पाकिस्तानी टीम के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए उनके ये कोई नया काम नहीं है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी अजहर कोई नया नाम नहीं है। अजहर महमूद जमाने के बड़े खिलाड़ियोंं में शुमार किए जाते थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 21 टेस्ट खेलकर 39 विकेट अपने नाम किए हैं, वहीं पाकिस्तान के लिए 143 वनडे मैच खेलकर उन्होंने 123 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी अक्सर अपना काम कर जाते थे।
पीसीबी को अजहर से काफी उम्मीदें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि अजहर महमूद एक प्रभावशाली अनुभव के साथ इस भूमिका में आए हैं। राष्ट्रीय टीम के सहायक हेड कोच के रूप में काम करने के बाद, अजहर लंबे समय से टीम के रणनीतिक कोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। खेल के बारे में उनका गहरा ज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सिद्ध सफलता के साथ, उन्हें इस पद के लिए असाधारण रूप से उपयुक्त बनाता है।
टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दिलाना होगा अजहर का काम
अजहर महमूद और आकिब जावेद पिछले साल के अंत में जेसन गिलेस्पी के जाने के बाद रेड-बॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। महमूद का पहला काम टीम को नए ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के लिए अपने आगामी असाइनमेंट के लिए तैयार करना होगा, जो अगले साल होने वाला है।