
शुभमन गिल को आया ब्रायडन कार्स पर गुस्सा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज 2 जुलाई से एजबेस्टन के मैदान पर हो गया, जिसमें पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रनों का स्कोर बना लिया था। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का बेहतरीन फॉर्म बल्ले से इस मैच में भी देखने को मिला जिसमें वह दिन का खेल खत्म होने पर 114 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं पहले दिन के खेल में कप्तान गिल और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स के बीच थोड़ा गहमागहमी भी देखने को मिली, जिसमें कार्स की एक गंदी हरकत के चलते गिल बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा नाराज हो गए थे।
कार्स ने गिल का ध्यान भटकाने के लिए की गंदी हरकत
शुभमन गिल जब पहले दिन के खेल में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस दौरान दूसरे सेशन के खेल में भारतीय पारी के 34वें ओवर में जब इंग्लैंड की तरफ से ब्राइडन कार्स गेंदबाजी कर रहे थे तो चौथी गेंद पर कार्से ने रन-अप में अपने नॉन बॉलिंग आर्म को नो बॉल की तरह हवा में उठाया जिससे वह शुभमन गिल का ध्यान भटका सके। वहीं गिल ने कार्स की इस हरकत पर अचानक खुद को विकेट से हटा लिया और गेंद को खेलने से मना कर दिया। कार्स जहां गिल के इस कदम को देखकर हैरान रह गए तो वहीं इसके बाद गिल भी गुस्से में कार्स को उनकी इस हरकत पर खरी-खोटी सुनाते हुए दिखाई दिए। फील्ड अंपायर ने बाद में इस गेंद को डेड करार दिया।
शुभमन गिल ने रवि शास्त्री और धोनी को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के दौरे पर अब तक कप्तान के तौर पर शुभमन गिल भले ही अधिक प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन वहीं बल्लेबाज के तौर पर वह खुद को जरूर साबित करते हुए दिख रहे हैं। शुभमन गिल ने जहां इंग्लैंड दौरे पर लगातार दूसरा शतक लगाने के साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री और एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। शास्त्री ने जहां अपने करियर में कुल 15 शतकीय पारियां खेली थी तो वहीं शुभमन गिल अब तक 16 शतक लगाने में कामयाब हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी की हैट्रिक, अजहरुद्दीन और द्रविड़ वाले क्लब में बनाई जगह
शुभमन गिल ने दोहराया कोहली जैसा करिश्मा, कप्तानी के दूसरे मैच में ही इतिहास में दर्ज हुआ नाम