
मृणाल ठाकुर
अंकिता लोखंडे, यामी गौतम, मौनी रॉय, रिद्धी डोगरा और प्राची देसाई जैसी कई एक्ट्रेस ऐसी है, जिन्होंने टीवी से डेब्यू किया और बाद में फिल्मी दुनिया में एंट्री की। ऐसी ही एक हसीना मृणाल ठाकुर भी हैं जो कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस मृणाल अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए चर्चा में है जिसे अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। टेलीविजन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से राज करने वाली 32 साल की इस एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में कई तरह की परेशानियों का सामना किया है, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया था।
पढ़ाई छोड़ बनीं एक्ट्रेस
1 अगस्त 1992 में जन्मी मृणाल महाराष्ट्र राज्य के एक मराठी परिवार से हैं। उन्होंने सपनों के शहर में ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर बी टेक की डिग्री हासिल करने के लिए केसी कॉलेज में दाखिला लिया। हालांकि, अटेंडेंस कम होने और अभिनय में उनकी गहरी रुचि के कारण, मृणाल ने अपनी डिग्री पूरी किए बिना ही कॉलेज छोड़ दिया। इसके बजाय उन्होंने टेलीविजन में अपना करियर बनाने का फैसला किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही मृणाल को टेलीविजन धारावाहिक ‘मुझसे कुछ कहती है… ये खामोशियां’ में लीड रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने 2012 में स्टार प्लस पर प्रसारित हुए इस डेली सोप में गौरी भोसले का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘कुमकुम भाग्य मिला’ में नजर आईं, जिसने उन्हें कुछ ही समय में घर-घर में मशहूर कर दिया। बुलबुल के किरदार में मृणाल ठाकुर को बहुत किया गया। 2014 में मृणाल ने तीन मराठी फिल्मों में काम किया। ‘हैलो नंदन’, ‘विट्टी दांडू’ और ‘सुराज्या’ इन सभी फिल्मों में उन्होंने दमदार किरदार निभाया।
क्यों खुदकुशी करना चाहती थीं मृणाल
मृणाल ठाकुर ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा है। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि एक समय ऐसा भी था जब काम न मिलने की वजह से उन्हें खुदकुशी करने के ख्याल आते थे। वो इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर मरने का फैसला किया था। हालांकि, एक्ट्रेस ने हिम्मत नहीं हारी और फिर एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी। 2019 में, मृणाल ठाकुर ने विकास बहल की फिल्म ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन के साथ काम किया था। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में धांसू एंट्री की। यह उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। उसी साल, उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘बटला हाउस’ में काम किया, जहां उन्होंने अभिनेता की पत्नी की भूमिका निभाई। यह भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम’ से उन्हें जबरदस्त सफलता मिली और उन्होंने साउथ सिनेमा में भी धमाल मचा दिया। उनकी पहली साउथ की फिल्म ‘सीता रामम’ में दुलकर सलमान थे। पीरियड रोमांटिक ड्रामा स्लीपर हिट रही। हनु राघवपुडी निर्देशित इस फिल्म में सीता की भूमिका के लिए मृणाल ठाकुर ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-तेलुगु का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता। 2023 तक, मृणाल ठाकुर ने नानी अभिनीत ‘हाय नन्ना’ के साथ एक और शानदार सफलता हासिल की। हालांकि, 2024 में एक्ट्रेस ने फिल्म टद फैमिली स्टारट में विजय देवरकोंडा संग काम किया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
इन फिल्मों से एक्ट्रेस मचाएंगी धूम
मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर लाइमलाइट में है। वह अल्लू अर्जुन और एटली की मेगा बिग बजट मूवी AA22xA6 में नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं। इसके अलावा, उनके पास अदिवी शेष के साथ एक और तेलुगु फिल्म ‘डकैत’ है। वह ‘सन ऑफ सरदार 2’, वरुण धवन के साथ ‘है जवानी तो इश्क होना है’, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘तुम तो हो’ और हुमा कुरैशी के साथ ‘पूजा मेरी जान’ में भी दिखाई देने वाली हैं।