
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी
बिहार में सबसे बड़ा चुनावी दंगल का बिगुल जल्द ही बजने वाला है। सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी हैं। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बात की है, जिनका दावा है कि एक बार फिर नीतीश कुमार पर जनता भरोसा करने जा रही है। देखिए ये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…
चिराग पासवान CM बनना चाहते हैं?
चिराग पासवान पर बात करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, “वह मुंह मियां मिट्ठू है। बिहार में जब नीतीश जी अच्छा काम कर रहे हैं, तो यहां वैकेंसी कहां है। तो अगर चिराग के लोग उनको मुख्यमंत्री के तौर पर देख रहे हैं, बड़ी जिम्मेदारी के लिए तो इससे कुछ होने वाला नहीं है। बहुत साधन लगवाकर वह अपने रैलियों में 4,000 लोग इकट्ठा करते हैं। मेरी रैली में खुद-ब-खुद 70000 लोग पहुंचते हैं।”
लालू परिवार पर हुए हमलावर
परिवारवाद पर उन्होंने कहा, “हमारे ऊपर जो परिवारवाद का आरोप लगाते हो, पहले अपने गिरेबान में झांके। लालू जी तो आंदोलन से निकले थे, लेकिन उनकी पत्नी कौन से आंदोलन से निकली थी। उनके साले सुभाष यादव और साधु यादव कौन से आंदोलन से निकले थे। बेटे उनके गिल्ली डंडा खेलते थे और राजनीति में आ गए। तेज प्रताप यादव कौन से आंदोलन से निकले थे। मीसा भारती भी सांसद बन गई है। अब रोहिणी नाम की कोई बेटी है, जो सिंगापुर में रहती है, वह भी आकर चुनाव लड़ रही है। हमारे बेटे और दामाद पढ़-लिखकर सालों तक राजनीति करने के बाद यहां पहुंचे हैं।”
तेज प्रताप मामले पर क्या कहा?
तेज प्रताप मामले पर जीतन राम मांझी ने कहा, “तेज प्रताप के मामले में लालू और तेज प्रताप दोनों दोषी हैं। अगर किसी लड़की के साथ 12 साल से लिविंग रिलेशनशिप में है, तो फिर शादी किसी और लड़की से करने की क्या जरूरत थी। वह भी बिहार के इतने बड़े नेता की पोती के साथ जो काफी पढ़ी-लिखी थी और बाद में उसे डंडे से मारकर घर से बाहर भगा दिया।”
वक्फ कानून पर क्या बोले जीतन राम मांझी?
वक्फ कानून को लेकर उन्होंने कहा, “वक्फ कानून का विरोध तेजस्वी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कर रहे हैं। वक्फ कानून किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। यह उन लोगों के खिलाफ है, जो वक्फ के नाम पर घोटाला करते हैं। मोदी जी के सरकार में लगातार मुसलमान के हित में काम हो रहे हैं। चाहे वह तीन तलाक कानून हो या फिर धारा 370 हटाने की बात हो, लेकिन विपक्ष सिर्फ यही प्रोजेक्ट करने की कोशिश होती है कि मोदी सरकार मुसलमान के खिलाफ है। जो लोग वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं वह या तो तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं या फिर उनको जानकारी की कमी है।”
नीतीश कुमार की उपलब्धि क्या?
उन्होंने कहा, “तेजस्वी के लिए यह कहावत फिट बैठती है कि ना 9 मन तेल होगा और ना राधा नाचेगी। उनकी कभी सरकार बनेगी और ना कभी वह कुछ कर पाएंगे। 15 साल तक बिहार में उन्होंने जंगल राज चलाया है। लालू आंदोलन से निकलकर नेता बने थे और जब उन्हें मौका मिला और वह कुछ नहीं कर पाए तो उनके सुपुत्र जो कि आज तक कुछ किया नहीं है उनको मौका मिलेगा तो वह क्या ही कर लेंगे।” उन्होंने कहा, “मैं साल 1980 से विधायक हूं और उस वक्त गांव में अगर बिजली आ जाती थी तो लोग इतना शोर करते थे और 1 घंटे में बिजली चली जाती थी, लेकिन अब बिहार में 24 घंटे और 22 घंटे बिजली रहती है यह सब नीतीश कुमार की देन है।
मतदाता सूची के रिवीजन पर बयान
वहीं, जीतन राम मांझी ने कहा, “मतदाता सूची के रिवीजन के बारे में विपक्ष अनाप-शनाप बात कर रहा है। उनको डर है कि उनके द्वारा बनाए गए बोगस मतदाताओं का नाम है जाएगा। साथ ही किशनगंज जैसे इलाकों में बांग्लादेश से आए हुए लोग वोटर बनकर बैठे हैं, जिन्हें विपक्ष अपना वोटर मानता है और उनके नाम भी वोटर लिस्ट से हटेंगे, इसलिए विपक्ष शोर कर रहा है।”
“नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे”
उन्होंने कहा, “मेरी पार्टी को दो लोकसभा और एक राज्यसभा बोला गया था, लेकिन एक मिला और मंत्री भी बन गए। क्षेत्रीय पार्टी बने रहने के लिए 7 विधायक रहने चाहिए हमारे।” उन्होंने कहा, “नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे।” खुद मुख्यमंत्री बनने पर कहा, “मैंने कभी कुछ नहीं मांगा। जो दिया जाता है उसे जी जान लगा कर काम करता हूं।”
महागठबंधन पर उठाए सवाल
महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि, “यहां के लोग काम की नहीं, पद की बात करते हैं। महागठबंधन में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की लड़ाई है।” वहीं, प्रशांत किशोर को लेकर उन्होंने कहा, “वह एक व्यापारी हैं, वो कोई राजनेता नहीं हैं। इलेक्शन मैनेजमेंट से पैसा कमाया, उसी पैसे से राजनीति। मोदी जी और नीतीश कुमार के आगे पीके की नहीं चलेगी।”
NDA को लेकर क्या बोले?
उन्होंने कहा, “NDA के लिए राज्य और देश का विकास मुद्दा है। मोदी जी आज भारत को चौथी अर्थव्यवस्था में ले आए हैं। प्रधानमंत्री जी 2047 तक विकसित भारत बनाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया में चर्चा है। पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को तबाह किया।”