आगे-आगे जा रहे थे संजय और रवि किशन, पीछे से अजय देवगन ने मारी आवाज, फिर जो हुआ देख मृणाल भी नहीं रोक पाईं हंसी


Sanjay mishra, Ravi Kishan, Ajay Devgn
Image Source : INSTAGRAM
संजय मिश्रा, रवि किशन, अजय देवगन और मृणाल ठाकुर।

ये साल अजय देवगन के लिए काफी दमदार होने वाला है। एक्टर की कई फिल्में इस साल रिलीज के पाइपलाइन में हैं। ‘रेड 2’, ‘शैतान’, ‘आजाद’ और ‘मां’ की सफलता के बाद अब अजय देवगन एक और फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और ये फिल्म है ‘सन ऑफ सरदार 2’। साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ ने अपनी बिना सिर पैर वाली कॉमेडी से लोगों का दिल जीता था और फिल्म ने बंपर कमाई की थी। अब इसके दूसरे पार्ट के साथ अजय देवगन वापसी कर रहे हैं। बिना सांस लिए एक्टर इस साल धड़ाधड़ फिल्में रिलीज कर रहे हैं। अब अपकमिंग ‘सन ऑफ सरदार’ की रिलीज से पहले कई प्रमोशनल इवेंट किए जा रहे हैं, जिसमें पूरी कास्ट के साथ अजय देवगन शामिल हो रहे हैं। 

चला रहा है फिल्म का प्रमोशन

हाल ही में आयोजित हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अजय देवगन अपनी पूरी कास्ट के साथ नजर आए। इस इवेंट के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो काफी फनी हैं और वो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाएगी। इतना ही नहीं इस वीडियो को फनी बनाने वाले बॉलीवुड के दो दिग्गज हैं- संजय मिश्रा और रवि किशन। इस वीडियो में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर भी नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो में ऐसा क्या हुआ, ये आपको बताते हैं।

यहां देखें वीडियो 

काफी फनी है वीडियो

सामने आए वीडियो में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पैपराजी को पोज देने के लिए अपनी वैनेटी वैन से बाहर आते हैं। दोनों मैचिंग ब्लैक आउटफिट में थे, जहां अजय ने ब्लैक शर्ट और पैंट कैरी की थी, वहीं मृणाल ठाकुर ने ब्लैक प्रिंसेस गाउन कैरी किया था। दोनों जब पैपराजी के सामने आ रहे थे तो उसी दौरान उनके आगे-आगे संजय मिश्रा और रवि किशन चल रहे थे। दोनों अपनी बातों में इस कदर खोए थे कि वो पीछे क्या हो रहा था इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे थे। वीडियो में रवि किशन, संजय मिश्रा को फनी अंदाज में एक्शन करते हुए कुछ बता रहे होते हैं, तभी उनसे किनारे हटने के लिए कहा जाता है, दोनों जब ध्यान नहीं देते तो पीछे से अजय देवगन उन्हें आवाज देते हैं। 

लोगों का रिएक्शन

इसके बाद ही रवि किशन और संजय पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें अहसास होता है कि अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पीछे पोज दे रहे हैं। दोनों पीछे मुड़कर अलग-अलग रास्ते जाने लगते हैं, लेकिन तभी रवि किशन, संजय मिश्रा को पकड़कर खींचते हैं और अपने साथ खड़े होने के लिए कहते हैं। ये देखते ही मृणाल ठाकुर और अजय देवगन की हंसी छूट जाती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘दोनों कितने फनी हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘इनके बीच कुछ मजेदार बातें चल रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इनके बीच किसकी चुगली हो रही है।’ बता दें, ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *