
रवींद्र जडेजा
एजबेस्टन के स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिन का खेल शुरू होने से पहले ही एक बड़ी गलती कर दी। जडेजा के बल्ले से इस टेस्ट मैच में 89 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं उन्होंने बीसीसीआई का एक नियम भी तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए कुछ नए दिशानिर्देश को जारी किया था, जिसका पालन सख्ती से करने को बोला गया था। हालांकि एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले जडेजा ने एक बड़े नियम को तोड़ दिया, जिसपर अब उन्हें बोर्ड से सजा मिलेगी या नहीं इसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
बीसीसीआई के इस नियम को रवींद्र जडेजा ने तोड़ा
टीम इंडिया जब साल 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म करने के बाद देश वापस लौटी थी तो उसके बाद बीसीसीआई ने कुछ नए नियम विदेशी दौरों को लेकर बनाए थे। इसमें एक नियम ये था कि कोई भी खिलाड़ी स्टेडियम अकेले ना जाएगा और ना ही आएगा। सभी प्लेयर्स टीम बस में एक साथ ही जाएंगे। वहीं एजबेस्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा टीम बस को छोड़कर पहले ही स्टेडियम के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि जडेजा ने टीम के हित को ध्यान में रखते हुए इस नियम को तोड़ा।
जडेजा ने खुद अपने बयान में बताया कारण
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र आए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि गेंद नई होने की वजह से मुझे लगा कि अतिरिक्त बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि यदि मैं नई गेंद को बेहतर तरीके से खेल लेता हूं तो मेरे लिए काम थोड़ा आसान हो जाएगा। मैं ऐसा करने में कामयाब रहा और लंच तक बल्लेबाजी कर सका। जब आप टीम के लिए बल्ले से योगदान देते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो टीम 5 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसे में मैं अच्छी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहा जिसकी मुझे खुशी है।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG मैच में हुआ बवाल, जडेजा ने पिच पर क्या कर डाला? देखकर आगबबूला हुए अंग्रेज कप्तान