
नीना गुप्ता
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी सीरीज पंचायत-4 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज ने नीना गुप्ता को ओटीटी की दुनिया की क्वीन बना दिया है। मंजू देवी का किरदार निभाने वाली नीना की खूब तारीफ हुई है और उनका करेक्टर भी सुपरहिट रहा है। आज शोहरत का फलक चूमती नीना गुप्ता ने एक्टिंग की दुनिया को अपनी सारी उम्र दी है। लेकिन सारी उम्र की मेहनत का फल जवानी में नहीं मिला। बिना शादी के ही मां बनने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने जवानी के दिनों में ही नर्क भोगा है। लेकिन अब 66 साल की उम्र में ग्लैमर की दुनिया में अपना सिक्का चला रही हैं।
1994 की इस फिल्म ने दिलाई पहचान
नीना गुप्ता ने मंडी, रिहाई और दृष्टि जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाई। 1994 में, उन्होंने ड्रामा ‘वो छोकरी’ से सफलता हासिल की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। 2018 में उन्होंने कॉमिक-ड्रामा बधाई हो के साथ अपने करियर में फिर से वापसी की। नीना गुप्ता की जिंदगी कभी भी फूलों से भरी नहीं रही। अपनी सगाई टूटने से लेकर पहले से शादीशुदा आदमी के प्यार में पड़ने और बाद में उसके बच्चे को जन्म देने तक, नीना ने बहुत कुछ झेला है। बिना शादी के मां बनने के बाद नीना गुप्ता ने जवानी में नर्क भोगा है।
प्यार में तबाह हो गई थी जिंदगी
नीना गुप्ता ग्लैमर की दुनिया में अपना मुकाम हासिल करना चाहती थीं। इसी दौरान उनकी दोस्ती क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से हो गई। दोनों के बीच प्यार हुआ और संबंध बने। नीना इस दौरान प्रेग्नेंट हो गईं और विवियन से शादी की बात की। लेकिन विवियन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। नीना ने अकेले ही अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। नीना के खाते में महज 2000 रुपये थे और उनके बच्चे का जन्म होने वाला था। हालांकि बाद में किसी तरह नीना के पास पैसे आ गए। नीना ने अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया और अकेले ही उसे पाल पोषकर बड़ा किया। लेकिन बिना शादी के ही मां बनने के बाद नीना ने खूब मलालत झेली और लोगों ने उनकी जवानी नर्क कर दी थी।
अब 66 साल की उम्र में बनीं ओटीटी क्वीन
बता दें कि नीना गुप्ता ने सारी दुखों की चादर को दरकिनार किया और अपने पैशन को फॉलो किया। लगातार फिल्में करती रहीं और अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरीं। नीना ने अपने करियर में दर्जनों फिल्मों में असरदार रोल निभाए। अब 66 साल की उम्र में नीना अक्सर ही अपने फैशन को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसके साथ ही नीना ओटीटी की दुनिया की भी क्वीन बन गई हैं। नीना की सीरीज पंचायत सुपरहिट रही है और इसके चारों सीजन में मंजू देवी का किरदार भी काफी अहम रहा है। अब नीना ओटीटी की दुनिया की क्वीन मानी जाती हैं।