Tecno ने सस्ते में लॉन्च किया 6000mAh बैटरी और वायरलेस चार्जिंग वाला फोन


Tecno Pova 7 series
Image Source : TECNO
टेक्नो पोवा 7 सीरीज

Tecno ने भारत में दो जबरदस्त गेमिंग फोन लॉन्च कर दिए हैं। टेक्नो के ये दोनों फोन Pova 7 और Pova 7 Pro के नाम से आते हैं। कम बजट वाले इस सीरीज के फोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। यही नहीं, फोन का लुक और डिजाइन iPhone और Nothing के फोन से चुराया हुआ लगता है। इस सीरीज के दोनों फोन के बैक में अलग तरीके का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

कितनी है कीमत?

Tecno की यह सीरीज 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इस सीरीज के Pova 7 और Pova 7 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में पेश किया गया है। Pova 7 की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 15,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, Pova 7 Pro के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉव वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलेगा।

फोन की पहली सेल 10 जुलाई को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से यह सीरीज 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आती है। वहीं, इसका सबसे प्रीमियम फोन 17,999 रुपये में आएगा। Pova 7 को तीन कलर ऑप्शन- मैजिक सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ग्रीन ब्लैक में घर ला सकेंगे। वहीं, Pova 7 Pro भी तीन कलर ऑप्शन -डायनैमिक ग्रे, नियोन स्यान और गीक ब्लैक में आता है।

Poco 7 और Pova 7 Pro के फीचर्स

ये दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। इसमें 6.78 इंच का बड़ा फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 6.78 इंच है। कंपनी ने इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली सक्रीन यूज किया है। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट पर काम करते हैं। फोन में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

इस फोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। इसका प्रो मॉडल 30W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ये दोनों फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसके बेस मॉडल में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, प्रो मॉडल में 64MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों फोन में 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

iPhone 17 Pro Max का आया First Look, बैटरी से लेकर कैमरा में बड़ा अपग्रेड, सामने आए कई फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *