ब्राजील पहुंचे PM मोदी, Operation Sindoor की थीम पर हुआ भव्य स्वागत; देखें VIDEO


ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर किया गया पीएम मोदी का स्वागत।
Image Source : PIB
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर नृत्य प्रस्तुत कर किया गया पीएम मोदी का स्वागत।

पीएम मोदी का ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा पर रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं। यहां पर भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। ब्राजील में पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे। वहीं भारतीय प्रवासियों ने रियो डी जेनेरियो में पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए। इसमें खास बात यह रही कि पीएम मोदी के सामने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ गीत पर एक नृत्य प्रस्तुति भी की गई। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीयों से बात भी की।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

दरअसल पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज रियो डी जेनेरियो के गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, उसके बाद राजकीय यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी की यह ब्राजील की चौथी यात्रा है। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने ब्राजील पहुंचने की जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के लिए कितने भावुक हैं! स्वागत समारोह की कुछ झलकियां यहां दी गई हैं।”

पांच देशों की यात्रा पर पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी अर्जेंटीना की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद ब्राजील पहुंचे। उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय बैठक की। ब्राजील के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को घाना से पांच देशों के आठ दिवसीय दौरे (2 जुलाई से 9 जुलाई तक) की शुरुआत की। घाना से प्रधानमंत्री कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो गए और फिर अर्जेंटीना गए।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *