
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार अपने खेल के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर 14 साल के वैभव ने जिस तरह यूथ वनडे सीरीज में खेले गए चार मुकाबलों में बल्लेबाजी की है उससे उनकी प्रतिभा का परिचय सभी को मिल गया है। इस सीरीज के चौथे मैच में वैभव की 143 रनों की शतकीय पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज खुद को बचाते हुए नजर आए। वैभव ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर जहां यूथ वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया तो वहीं ये यूथ वनडे में अब तक का सबसे तेज शतक भी था। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी के साथ एक और बड़ा ऐलान भी कर दिया है।
वैभव सूर्यवंशी ने बताया अपना अगला टारगेट
इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की उनकी शानदार पारी के बाद बीसीसीआई की तरफ से उनका एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें वैभव ने अपने अगले टारगेट का खुलासा किया। वैभव ने कहा कि मुझे पता है कि मैंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और ये जानकारी हमारी टीम के मैनेजर अंकित सर ने मुझे बताया। मैं अपनी इस पारी को और बड़ी कर सकता था क्योंकि उस समय 20 ओवर और बाकी थे। एक शॉट जिसे मैं पूरी तरह से नहीं खेल पाया और आउट हो गया। अगले मैच में मैं कोशिश करूंगा कि पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करूं और 200 रन बनाऊं। मैं जितने रन बनाऊंगा उससे टीम को फायदा मिलेगा और अब मेरा पूरा ध्यान इसी पर है।
अब तक इस सीरीज में बना चुके हैं 300 से भी ज्यादा रन
यूथ वनडे सीरीज में अब तक वैभव का बल्ला जमकर बोलता हुआ देखने को मिला है। वैभव इस सीरीज में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने 80.50 के औसत से कुल 322 रन बनाए हैं। इस दौरान वैभव के बल्ले से एक शतकीय और अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। वैभव इस सीरीज के चार मैचों में कुल 27 चौके के साथ 27 छक्के भी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
छोटी उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 12 साल पुराना कीर्तिमान, बाबर आजम भी हुए पीछे
IND vs ENG: इंग्लैंड में भारत ने जीता मैच, सीरीज भी की अपने नाम; 2 खिलाड़ी बने बड़े हीरो