Fact Check: सरकार डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्लास 8 से PG तक के छात्रों को फ्री टैबलेट देगी? जानें सच


फैक्ट चेक
Image Source : TWIITER@PIBFACTCHECK
फैक्ट चेक

Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल है, जिसमें कहा गया है कि सरकार डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए 8वीं कक्षा से पीजी तक के छात्रों को फ्री में टैबलेट देगी। जब इस दावे की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। 

क्या हो रहा वायरल? 

सोशल मीडिया पर एक योजना को लेकर एक दावा आग की तरह वायरल है। इसमें कहा गया है, “डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार 8वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों को ‘नि:शुल्क स्मार्ट टैबलेट योजना 2024-25’ के तहत फ्री स्मार्ट टैबलेट देगी।”

फैक्ट चेक में क्या निकला? 

सोशल मीडिया वायरल इस दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने फैक्ट चेक किया। PIB द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह दावा फर्जी है। फैक्ट चेक में पाया गयास कि केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है, यह दावा फर्जी है। योजनाओं से जुड़ी अधिकृत, सटीक जानकारी के लिए और प्रमाणिक जानकारी के लिए संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ही देखें। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सभी झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले यूट्यूब चैनलों और वीडियो थंबनेल से सावधान रहें, और ऐसे विवरण को आगे साझा करने से बचें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *