आईपीएल चैंपियन खिलाड़ी पर लगा शारीरिक शोषण का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा


yash dayal
Image Source : GETTY
यश दयाल

आईपीएल 2025 का खिताब आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर जीता था। अब आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल के लिए बुरी खबर सामने आई है। उनके ऊपर एक महिला ने मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 (BNS) के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

IGRS पीड़िता ने दर्ज करवाई थी शिकायत

पीड़िता ने पहले इंटीग्रेटिड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम (IGRS) के जरिए शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद से ही पुलिस जांच कर रही थी। पीड़िता ने शिकायत में बताया था कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी यश दयाल से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम भी हुआ। लेकिन यश ने शादी का दिलासा देकर उसे धोखा दे दिया। पीड़िता ने पुलिस को कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराए थे।

रिंकू सिंह ने यश दयाल के एक ओवर में लगाए थे पांच छक्के

यश दयाल साल 2022 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। अपने शुरुआती दो सीजन वह गुजरात टाइटंस की तरफ से खेले थे। तब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने केकेआर के खिलाफ आखिरी ओवर में 30 लुटा रन दिए थे, तब रिंकू सिंह ने उनके ओवर में पांच छक्के लगाए थे। फिर उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया।

आरसीबी के लिए किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल 2024 ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने उन्हें 5 करोड़ रुपए में खरीदा था। आरसीबी की टीम के साथ उनका प्रदर्शन और निखरकर सामने आया है। आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए कुल 13 विकेट हासिल किए और खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 43 मैचों में कुल 41 विकेट अपने नाम किए हैं। घरेलू क्रिकेट में भी यश का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 27 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 84 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 23 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम पर 36 विकेट दर्ज हैं।

(रिपोर्ट-जुबेर)

यह भी पढ़ें:

एजबेस्टन टेस्ट मैच के हीरो आकाश दीप कितनी संपत्ति के हैं मालिक, जानिए उनकी नेट वर्थ

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में जितने रन पूरे टेस्ट करियर में बनाए, उतने तो इस बल्लेबाज ने 2 मैचों में ही जड़े

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *