
शख्स ने लिफ्ट में 12 साल के बच्चे को पीटा।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की लिफ्ट में जमकर पिटाई की गई। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लिफ्ट का दरवाजा बंद कर लिया था। हैरान करने वाला यह मामला अंबरनाथ के पालेगांव इलाके की एक बिल्डिंग का है। पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
अम्बरनाथ पालेगांव परिसर मे PATEL’S ZION नाम से एक बिल्डिंग है। यहां रहने वाले शंकरलाल पांडे का 12 वर्षीय बेटा त्यागी पांडे 4 जुलाई के दिन शाम के 5 बजे ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। पांडे परिवार ईमारत की 14वी मंजिल पर रहता है। जब त्यागी लिफ्ट में आकर नीचे जाने लगा तब 9वी मंजिल पर लिफ्ट रुकी। सामने किसी को न देखकर त्यागी ने लिफ्ट का दरवाजा बंद करने के लिए बटन दबाया। इससे पहले कि लिफ्ट का दरवाजा बंद होता कैलाश थावानी ने उसे रोका और अंदर चला गया। वह इस बात से भड़का हुआ था कि आखिर बच्चे ने उसके सामने दरवाजा बंद कैसे किया।
गुस्साए कैलाश ने त्यागी को पीटना शुरू कर दिया। उसने बच्चे को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। जब बच्चे ने उसको रोकने की कोशिश की तो कैलाश ने उसका हाथ दांतों से काट लिया। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के समय लिफ्ट में हाउसकीपिंग का काम करने वाली एक महिला भी मौजूद थी। उसने आरोपी से भी पूछा कि वह बच्चे को क्यों मार रहा है। महिला ने समझदारी दिखाते हुए लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर रोककर त्यागी को बाहर निकाला लेकिन कैलाश वहीं नहीं रुका, उसने लॉबी में फिर से त्यागी पर हाथ उठाया।
सामने आया वीडियो-
इस घटना के बाद त्यागी की मां शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन गई, जहां पुलिस ने सिर्फ गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई पर पांडे परिवार ने नाराजगी व्यक्त की है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पीड़ित बच्चे ने क्या कहा?
पीड़ित बच्चे ने बताया, जब मैं लिफ्ट से नीचे उतर रहा था तो 9वीं फ्लोर पर लिफ्ट रुकी कोई दिखा नहीं तो मैंने दरवाजा बंद किया। फिर अंकल घुसते ही मुझे पीटने लगे। उन्होंने मेरे हाथ पर दांत से काटा और कहा कि बाहर मिल चाकू से मारूंगा। अंकल का बेटा मेरा दोस्त है। पता नहीं अंकल ने ऐसा क्यों किया। कुछ बोला नहीं बस अचानक पीटने लगे। बता दें कि दोस्त के पिता का ऐसा व्यवहार देख बच्चा भी चौंक गया।
(रिपोर्ट- सुनील शर्मा)