
एकता कपूर
टीवी क्वीन के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 2000 के दशक में कई बेहतरीन सीरियल्स बनाए। लेकिन सबसे ज्यादा मशहूर रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’। बीते 3 जुलाई को इस शो ने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही अब एकता कपूर ने इस शो के दूसरे सीजन को भी लॉन्च कर दिया है। इस सीजन में भी स्मृति ईरानी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। लेकिन गुरुवार को एकता कपूर ने इस शो के दूसरे सीजन को शुरू करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। इसके लिए एकता कपूर ने एक लंबा-चौंड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि ये पहला शो था जिसने महिलाओं को आवाज दी थी।
क्या बोलीं एकता कपूर
एकता कपूर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2 को लेकर एक लंबा चौंड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों इसके दूसरे सीजन को बनाने का फैसला लिया है। एकता लिखती हैं, ‘जब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का 25वां साल नजदीक आ रहा था और इसे दोबारा शुरू करने का विचार सामने आया, तो मेरी पहली प्रतिक्रिया ‘नहीं’ थी! मैं पुरानी यादों को क्यों झकझोरना चाहूंगी? आप पुरानी यादों से कभी मुकाबला नहीं कर सकते। यह हमेशा सर्वोच्च रहता है। मैं अपने बचपन को कैसे याद करती हूं और वह वास्तव में कैसा था, वह हमेशा अलग रहेगा। क्या हम ‘क्योंकि’ को आज के कहानी कहने के फ़ॉर्मेट से अलग रख सकते हैं और एक बार फिर उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जिन्हें टेलीविजन ने कभी बहादुरी से संबोधित किया और निपटाया था? क्या हम इसे प्रभावशाली कहानियों के बारे में बना सकते हैं, न कि टीआरपी के बारे में?’
पुरानी यादों को नहीं जीना चाहती थीं एकता
जब उन्हें सकारात्मक जवाब मिला, तो एकता कपूर ने कहा, ‘चलो ऐसा करते हैं! आइए एक ऐसा शो बनाएं जो महत्वपूर्ण प्रश्न उठाने से न डरे, जो बातचीत को बढ़ावा दे और दृश्य नौटंकी के प्रभुत्व वाले समय में अलग नजर आए।’ निर्माता ने स्वीकार किया कि वे पुरानी यादों से कभी नहीं जीत सकते, लेकिन उन्होंने आगे कहा, ‘लड़ाई जीतने की नहीं, बल्कि प्रभाव की है।’ निर्माता एकता कपूर ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह इस बेहद पसंद किए जाने वाले शो को वापस क्यों ला रही हैं। उन्होंने बताया कि इस बार इस सीरीज़ के सीमित एपिसोड होंगे। अपने मूल प्रसारण में, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 2000 से 2008 के बीच स्टार प्लस पर सप्ताह के दिनों में रात 10:30 बजे प्रसारित होता था, जिसके 1,800 एपिसोड प्रसारित हुए थे। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 29 जुलाई (सोमवार) से सप्ताह के दिनों में स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा, जिसका प्रसारण सहयोगी चैनल जियोहॉटस्टार पर भी होगा।