चिरकुट चोर से लेकर दुर्दांत हत्यारों से भरी है ये सीरीज, अपराध की काली दुनिया की कराएगी सैर, IMDB पर किया टॉप


the rookie series
Image Source : INSATGRAM
द रूकी सीरीज

ओटीटी के आने के बाद से कहानियों को न केवल विस्तार मिला बल्कि देशों की सीमाएं भी कहानियों ने लांघ डाली। नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और प्राइम वीडियो पर आए दिन रिलीज होती कहानियों की बाढ़ में ऐसी भी कुछ सीरीज और फिल्में आती हैं जो दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा जाती हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर भी ऐसी ही एक सीरीज रिलीज हुई है। जिसमें चिरकुट चोर से लेकर दुर्दांत हत्यारों की जिंदगी की कड़वी सच्चाई दिखाई गई है। इतना ही नहीं ये सीरीज अपराध की काली की दुनिया की ऐसी सैर कराती है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। आईएमडीबी पर भी इसको 10 में से 8 रेटिंग मिली है जो काफी शानदार मानी जाती है। इस सीरीज का नाम है ‘द रूकी’ और इसे हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। 

क्या है सीरीज की कहानी?

सीरीज की कहानी एक 40 साल के इंसान की जिंदगी की झलकियों से शुरू होती है। ये इंसान अपनी जिंदगी में कई तरह के काम कर चुका है और असफल रहा है। लेकिन एक दिन बैंक में अपने काम से जाता है। इसी समय अचानक बैंक लुटेरे आ जाते हैं और लूटने लगते हैं। लेकिन ये इंसान अपनी सूझबूझ से अपराधियों को बातों में उलझाता है और बैंक को लुटने से बचा लेता है। इसके बाद सीधा कहानी पहुंचती है अमेरिका के लॉस एंजलेस पुलिस डिपार्टमेंट के ट्रेनी सेक्शन में। अब सीरीज का हीरो पुलिस में भर्ती हो गया है और दांव पेंच सीख रहा है। इसके बाद कहानी अपराध की काली दुनिया में गोते लगाना शुरू करती है। 

चिरकुट चोरों की बदलता है जिंदगी

सीरीज का हीरो अब पुलिस वाला है और खूब मेहनत कर अपना नाम कमाना चाहता है। इसके साथ ही दिल भी काफी नरम है और लोगों की मदद करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। लेकिन ये नौसिखिया पुलिसवाला चिरकुट चोरों को न केवल पकड़ता है बल्कि उन्हें सोषण से बचाता है और उनके हालातों पर नरम रवैया रखता है। कहानी चिरकुट चोरों से बढ़ती है और दुर्दांत हत्यारों के कारनामों पर पहुंच जाती है।

नशे के व्यापार का पर्दाफाश

सीरीज में आपको अमेरिकी पुलिस के तौर तरीके और लॉस एंजेलिस में रह रहे कुछ लोगों की दर्दनाक जिंदगी की सैर कराएगी। इसके साथ ही सीरीज में ड्रग्स के गैंग चला रहे कुछ अपराधियों की जिंदगी की कहानी से भी रूबरी करवाती है। इसके साथ ही यहां दुर्दांत हत्यारों को भी पुलिस के सामने देखने का मौका मिलता है। ये सब समाज के लोगों को कभी कभी करीब से देखने वाले अपराध हैं लेकिन पुलिस के लिए ये रोजमर्रा का काम है। ये दमदार सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अगर आप भी शानदार कहानियों के दीवाने हैं तो इसे जरूर देखना चाहिए। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *