
टीवी खूबसूरत खलनायिका
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस और मशहूर विलेन उर्वशी ढोलकिया किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन आज तक हिम्मत नहीं हारी है। 6 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली उर्वशी ने खलनायिका का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। वह टीवी की टॉप हीरोइनों की लिस्ट में शामिल है। एक्ट्रेस ने छोटी ही उम्र में शादी की और फिर मां बन गई। वह छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग और रियल लाइफ में अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। एकता कपूर की ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका की निगेटिव भूमिका निभाना उन्हें पहचान मिली थी।
तलाक के बाद अकेले की बच्चों की परवरिश
टीवी सीरियल के अलावा उर्वशी सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रहीं, जिसकी वह विजेता बनकर भी निकलीं। उर्वशी ढोलकिया की मां पंजाबी और पिता गुजराती हैं। वे बचपन से छोटे पर्दे से जुड़ हुई हैं। वह पहली बार टीवी पर 6 साल की उम्र में बच्ची के रूप में दिखाई दी थीं जब वह एक विज्ञापन में नजर आईं। इतना ही नहीं वह दूरदर्शन टीवी सीरीज ‘श्रीकांत’ में चाइल्ट आर्टिस्ट के रूप में भी नजर आई थीं। इसमें उन्होंने राजलक्ष्मी का किरदार निभाया था। वह पहली बार लीड रोल में दूरदर्शन के ‘देख भाई देख’ में शिल्पा के किरदार नजर आईं। उर्वशी के निजी जीवन की बात करें तो वह बहुत दर्द भरी रही है, 16 में शादी और फिर 18 की उम्र में तलाक हो गया था। 17 साल में वह दो बच्चों की मां बन गई थीं। अकेली मां के रूप में उन्होंने बच्चों का पालन-पोषण किया।
इस हाल में है टीवी की खूबसूरत खलनायिका
उर्वशी ढोलकिया टीवी की वो खलनायिका है जो लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज रही हैं। उन्होंने एकता कपूर के शो ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ में अपने शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता और टीवी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। वह कलर्स टीवी ‘चंद्रकांता’ में रानी इरावती के रूप में दिखाई दीं। कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने 2022 में ‘नागिन 6’ से कमबैक किया। एक्ट्रेस सोशल मीडिया और टीवी जगत में काफी एक्टिंव हैं।