
ऐश्वर्या राय के साथ दिखा ये एक्टर दुनिया को कह चुका अलविदा
बैकग्राउंड डांसर से टॉप एक्टर बनाने का सफर इतना भी आसान नहीं होता है, जितना कहानी सुनाते वक्त लगता है। हम उसी बॉलीवुड स्टार की बात कर रहे हैं, जिन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने जबरदस्त फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और फिर ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से सभी का दिल जीत लिया। हम बात कर रहे हैं सुशांत सिंह राजपूत की। उनकी फैन फॉलोइंग कुछ ऐसी है कि आज भी जब उनके नाम का जिक्र होता है तो फैंस उन्हें याद कर इमोशनल हो जाते हैं। अब ऐश्वर्या राय और सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है जो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है।
बैकग्राउंड डांसर से हीरो बना था ये एक्टर
ऐश्वर्या राय और सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो साल 2006 का है जब मेलबर्न में कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन समारोह हुआ था, जहां ऐश्वर्या ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दिया था। इस दौरान सुशांत सिंह को उनके बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा गया था। एक्टर का ये डांस वीडियो उस वक्त का है, जब सुशांत बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत इस गाने पर कैसे झूम रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान वह ऐश्वर्या को उठाते हुए भी नजर आते हैं। इस डांस के बारे में बात करते हुए एक बार सुशांत ने एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया था।
तनाव ने बर्बाद किया टॉप एक्टर का करियर
सुशांत ने बताया था कि उस डांस के दौरान उन्हें लीड डांसर ऐश्वर्या राय को उठाना था। हालांकि, परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद में एक्टर ने ऐश्वर्या को उठाया तो, लेकिन नीचे उतरना भूल गए और उन्हें एकटक निहारते रह गए। ये देखकर ऐश्वर्या भी हैरान थीं कि वह उन्हें नीचे क्यों नहीं उतार रहे हैं। इसके बाद वह खूब चर्चा में रहे हैं। उन्होंने टीवी से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिल्मों में एंट्री की। हालांकि, 2020 में मानसिक तनाव के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया था।