
वैभव सूर्यवंशी
भारत की सीनियर मेंस टीम के साथ-साथ अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है। सीनियर टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं अंडर-19 टीम भी इन दिनों केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। यूथ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वहां उन्होंने पहले मैच में ही 540 रन ठोक दिए। कमाल की बात ये रही कि इस मैच में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है। वहीं चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
आयुष म्हात्रे ने लगाया इस मैच में शानदार शतक
मुकाबले की बात करें तो इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही, सलामी सूर्यवंशी चौथे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। उनके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा के बीच 173 रन की पार्टनरशिप हुई। आयुष म्हात्रे ने इस मैच में शतकीय पारी खेली और वह 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 115 गेंदों में 102 रन बनाकर आउट हुए। विहान ने 99 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली।
भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर लगाए 80 बाउंड्री
इनके बाद अभिज्ञान कुंडू ने 90 रन, राहुल कुमार ने 85 रन, आरएस अंबरीश ने 70 रन और विहान मल्होत्रा ने 67 रनों का योगदान दिया। इस पारी के दौरान खास बात ये रही कि भारतीय टीम ने 500 रन का आंकड़ा सिर्फ 100 ओवर में पार कर लिया। वहीं 112.5 ओवर में उन्होंने 540 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया ने 72 चौके और 8 छक्के लगाए, कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 80 बाउंड्रीज जड़ दीं।
इंग्लैंड भी कर रही है अच्छी बल्लेबाजी
इस मुकाबले में फिलहाल दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत के 540 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम भी पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। उन्होंने दूसरे दिन के चाय ब्रेक तक दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से हमजा शेख 56 और रॉकी फ्लिंटॉफ 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें
बार-बार देखना चाहेंगे आप इस विकेट का VIDEO, आकाश दीप ने उखाड़ फेंका हैरी ब्रूक का मिडिल स्टंप