
समोसा, जलेबी और लड्डू
समोसे, जलेबी और लड्डू खाने को लेकर सरकार की तरफ से बयान सामने आया है। केंद्र सरकार ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर किसी तरह की एडवाइजरी जारी नहीं की बल्कि सिर्फ सलाह दी थी कि हेल्दी खाना खाएं और शुगर-ऑयल से बचें।
भारतीय पकवानों को टारगेट करने की बात गलत
सोमवार को ही ये खबर आई थी कि सरकार ने जलेबी और समोसे समेत कई भारतीय स्नैक्स को अन हेल्दी बताया है। वहीं, आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। सिर्फ भारतीय पकवानों को टारगेट करने की बात गलत है।
मोटापा बन रहा बड़ी समस्या
स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जारी लेटर में कहा गया कि सरकार सिर्फ इतना चाहती है कि लोग हेल्दी खाना खाएं क्योंकि मोटापा बड़ी समस्या बन रहा है। खासकर शहरों में लोग मोटापे से अधिक ग्रसित हो रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा पूरी तरह झूठा
भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक की ओर से कहा गया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने समोसे, जलेबी और लड्डू जैसे खाद्य उत्पादों पर स्वास्थ्य चेतावनी जारी की है। यह दावा पूरी तरह झूठा है।
नहीं जारी किया गया चेतावनी लेबल
पीआईबी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस सलाह में दुकानदारों द्वारा बेचे जाने वाले खाद्य उत्पादों पर कोई चेतावनी लेबल नहीं है। यह भारतीय स्नैक्स के प्रति कोई विशेष निर्देश नहीं देता है।
लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया ऐसा
साथ ही पीआईबी ने ये भी कहा कि यह सामान्य सलाह लोगों को सभी खाद्य उत्पादों में छिपे वसा और अतिरिक्त चीनी के बारे में जागरूक करने के लिए एक व्यवहारिक संकेत है न कि किसी विशेष खाद्य उत्पाद के लिए है।
ज्यादा तेल और कम चीनी खाने की सलाह
यह सलाह कार्यस्थलों पर स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को जागरूक करने के लिए है। लोगों से स्वस्थ भोजन और जीवनशैली के लिए ज्यादा तेल और चीनी का सेवन कम करने हेतु स्वास्थ्यवर्धक विकल्प चुनने का आग्रह करती है। यह देश के स्ट्रीट फूड मार्केट को टार्गेट नहीं करती है।
