क्या रोहित और कोहली वनडे खेलना रखेंगे जारी? BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट


Virat Kohli
Image Source : INDIA TV
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जबसे टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है उसके बाद से उनके वनडे में भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। रोहित और कोहली दोनों ने साल 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था तो वहीं मई 2025 में दोनों ही प्लेयर्स ने टेस्ट से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में वह वनडे में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसको लेकर अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपने बयान से पूरी स्थिति को साफ कर दिया है।

दोनों ही प्लेयर्स वनडे में खेलना जारी रखेंगे

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 15 जुलाई को लंदन में किंग चार्ल्स थर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहित और कोहली के वनडे में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट के समय कहा था कि वह वनडे में खेलना जारी रखेंगे। वहीं कोहली ने भी कहा है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बता दें साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

दोनों ने रिटायरमेंट का फैसला खुद लिया उनपर कोई दबाव नहीं था

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट फैसले को लेकर राजीव शुक्ला ने ये भी साफ कर दिया कि उनपर किसी तरह का दबाव नहीं था। बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि हम सभी को रोहित और कोहली की कमी महसूस होती है। लेकिन रोहित और कोहली ने खुद ये फैसला लिया है। बीसीसीआई की ये पॉलिसी है कि हम किसी खिलाड़ी को यह नहीं कहते कि कब और किस फॉर्मेट से उसे रिटायरमेंट लेना चाहिए। यह उस खिलाड़ी पर निर्भर करता है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला रोहित और कोहली खिलाड़ियों का खुद का था। दोनों ही महान बल्लेबाज हैं और हमें उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।

ये भी पढ़ें

10731 रन, 371 विकेट; कौन है ये लियाम डॉसन जिसको इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया शामिल

रवींद्र जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट मैच के हीरो हैं या विलेन? अनिल कुंबले के इस बयान से हो गया सब साफ

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *