
ओरी, नीसा, अजय और मृणाल।
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का एक गाना ‘पहला तू दूजा तू’ हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर लोग रील्स बनाकर इसे ट्रेंड में बनाए हुए हैं। अब इसी गाने पर अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन ने भी अपने दोस्त ओरी के साथ एक रील बनाई है, जो अब इंटरनेट पर सुर्खियों में है। ये रील सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है और इस रील को देखने के बाद लोग मजाकिया अंदाज में अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपती हंसी छूट जाएगी।
नीसा की रील पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
ओरी ने इस रील को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह और नीसा एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ‘पहला तू दूजा तू’ गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। नीसा ने इस वीडियो में व्हाइट टॉप और ब्लू डेनिम जींस पहन रखी है। हालांकि वीडियो में दोनों के चेहरे पर कोई खास एक्सप्रेशन नहीं हैं और डांस स्टेप भी बहुत बेसिक हैं। शायद इसीलिए वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘अजय का करियर अब खतरे में है…’ तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘वो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रही हैं…’ कुछ यूजर्स ने सरकास्टिक तरीके से लिखा, ‘ये अब तक का बेस्ट वीडियो है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘अजय देवगन आपको इस वीडियो पर दो कॉपीराइट दे सकते है।’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं, जिनमें मजाक और मीम्स की भरमार है।
यहां देखें वीडियो
‘सन ऑफ सरदार 2’ में दिखेगा कॉमेडी का तड़का
अगर बात करें ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तो यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रवि किशन, दिवंगत एक्टर मुकुल देव, और विंदू दारा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में कॉमेडी के साथ जबरदस्त एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। इसके अलावा एक गाने में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। नीसा देवगन भले ही एक्टिंग में कदम नहीं रखी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी हमेशा सुर्खियां बटोरती है। अब इस वीडियो के जरिए भी वो लाइमलाइट लूट रही हैं।