अरे धनबाद के चूहे तो शराबी निकले, 800 बोतल वाइन पीने का मामला आपको भी हैरान कर देगा


प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : AI
प्रतीकात्मक फोटो

शराब एक चीज है जो हर किसी की सेहत के लिए बुरा है। तभी तो लोगों को शराब पीने के लिए मना किया जाता है मगर कई सारे लोग ऐसे हैं कि वो शराब से खुद को दूर ही नहीं कर पाते हैं। कुछ शौक के लिए पीते हैं तो कुछ लोगों को इसकी आदत होती है, इसलिए पीते हैं। मगर क्या आपने कभी ऐसा कुछ सुना है कि किसी जगह के चूहे शराब के शौकीन हैं या फिर वो शराब पीते हैं। हैरान हो गए लेकिन ऐसा ही एक मामला धनबाद से सुनने में आया है। आइए आपको उसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

चूहों पर लगा वाइन पीने का आरोप

आपको बता दें कि एक दुकान में स्टॉक का मिलान, हैंडओवर और टेकओवर के साथ-साथ सेल और डिपोजिट की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी। इसी दौरान बलियापुर के प्रधानखंटा स्थित वाइन शॉप में ऑडिट के बाद शराब मिलान करने के लिए दुकान को खोला गया तो उसमें से शराब की 802 बोतल अजीब हालत में मिलीं। कुछ बोतलें टूटी हुई थी तो कुछ बोतलों का ढक्कन कुरेदा हुआ था। जब इन बोतलों का हिसाब ऑडिट अधिकारी ने दुकान के कर्मी से मांगा तो उन्होंने इसका जिम्मेदार चूहे को बता दिया। उन्होंने कहा कि दुकान में रखी 802 वाइन की बोतलें लगता है चूहे पी गए।

कुछ दिनों पहले गांजा का लगा था आरोप

इस अतरंगी मामले के सामने आने के बाद धनबाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले ही धनबाद के राजगंज थाना में रखे गांजा को चूहे पर खाने का आरोप लगा था  और अब शराब पीने का आरोप लग गया। यह सब सुनकर तो लोग यही कहेंगे कि धनबाद के चूहें शराबी और गंजेड़ी हैं। वहीं उत्पाद विभाग की माने तो नुकसान हुआ है और जिस परिस्थिति में हुआ है और स्टॉक कम पाया गया है तो इसका हर्जाना कंपनी के कर्मियों से वसूला जाएगा।

(धनबाद से मुकेश सिन्हा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

महक परी ही कहदे! अश्लील Video बनाती थी ये दोनों लड़कियां, पुलिस ने सिखाया अच्छा सबक

राजू बन गया जेंटलमैन, रातोंरात फेम पाने वाला यह शख्स बना सेलिब्रिटी, सैलून के बाहर फोटो खिंचाने के लिए लगी लाइन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *