
यूजीसी नेट जून 2025 के परिणाम जारी होने की तारीख घोषित (सांकेतिक फोटो)
यूजीसी नेट जून 2025 की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से यूजीसी नेट 2025 परीक्षा परिणाम के जारी होने की तारीख घोषित कर दी गई है। NTA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से इस जानकारी को साझा किया। रिजल्ट के एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे।
कब आएंगे UGC NET जून 2025 के परिणाम?
जानकारी दे दें कि NTA द्वारा एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से किए गए पोस्ट के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
