
विशाल ठक्कर, मालिनी शर्मा और राज किरण
बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया में हर दिन नए चेहरे आते हैं, कुछ सितारे बन जाते हैं तो कुछ गुमनामी में खो जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो सफलता की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अचानक गायब हो गए, वो भी इस तरह कि उनके परिवार, दोस्त और फैंस तक नहीं जान पाए कि वे अब कहां और किस हाल में हैं। वो क्या करते हैं और कैसे गुजारा करते हैं। इनमें से कुछ की तलाश आज भी जारी है, लेकिन सालों से इनका पता नहीं लग पा रहा है। अब इन सितारों की कहानियां रहस्य में बदल गई हैं। आइए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो एक समय पर पर्दे पर छाए हुए थे, लेकिन फिर अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए।
जैस्मिन धुन्ना
साल 1988 की हॉरर फिल्म ‘वीराना’ में चुड़ैल की भूमिका निभाकर रातोंरात मशहूर हुईं जैस्मिन धुन्ना आज एक रहस्य बन चुकी हैं। उनकी सुंदरता और बोल्डनेस ने उन्हें रातोंरात चर्चित बना दिया था, लेकिन इसी फिल्म के बाद जैस्मिन अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। कहा जाता है कि जैस्मिन को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरफ से परेशान किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें धमकी भरे फोन आते थे और डॉन के गुर्गे उनका पीछा करते थे। इस डर से उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया और फिर अचानक ही सब कुछ छोड़कर विदेश चली गईं। इसके बाद से ही उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
जैस्मिन धुन्ना।
फिर साल 2017 में डायरेक्टर श्याम रामसे ने दावा किया था कि जैस्मिन मुंबई में ही हैं, लेकिन उन्होंने खुद को लाइमलाइट से पूरी तरह अलग कर लिया है। वहीं एक्टर हेमंत बिरजे का कहना है कि जैस्मिन ने ‘वीराना’ के बाद शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गईं। हालांकि जैस्मिन की तरफ से अब तक कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में उनके फैंस आज भी ये जानने का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस असल में कहां हैं और किस हाल में रह रही हैं।
राज किरण
राज किरण का पूरा नाम राज किरण महतानी था। साल 1980 के दशक के नामी अभिनेताओं की लिस्म में उनका नाम शामिल था। ‘बसेरा’, ‘अर्थ’, ‘घर एक मंदिर’ जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं, लेकिन जब उनका करियर ढलान पर आया तो वे डिप्रेशन में चले गए। साल 2000 के दशक की शुरुआत में वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए और एक मानसिक संस्थान में भर्ती कराए गए। इसके बाद वे अचानक लापता हो गए। 20 साल से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें न्यूयॉर्क में टैक्सी चलाते हुए देखा गया, जबकि ऋषि कपूर और दीप्ति नवल जैसे सह-कलाकारों ने भी उन्हें ढूंढने की कोशिश की। ऋषि कपूर ने एक बार कहा था कि वो अमेरिका में एक मानसिक संस्थान में हैं, लेकिन बाद में एक्टर की तलाश अधूरी रह गई थी। एक्टर की पत्नी अब दूसरी शादी कर के घर बसा चुकी हैं, वहीं उनकी बेटी भी अब बड़ी हो गई है, जो हर साल उनके जन्मदिन पर बर्थडे पोस्ट डालती है।
विशाल ठक्कर
विशाल ठक्कर ने ‘चांदनी बार’, ‘टैंगो चार्ली’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया था। प्रतिभावान अभिनेता ने टीवी पर भी पहचान बनाई थी, लेकिन 2016 में वह अचानक लापता हो गए। उनके परिवार के मुताबिक विशाल एक फिल्म देखने गए थे और फिर लौटे ही नहीं। उनके पास केवल 500 रुपये थे और उन्होंने अपने पिता को एक आखिरी मैसेज किया था, ‘मैं पार्टी में जा रहा हूं, कल लौटूंगा।’ लेकिन वह दिन कभी नहीं आया। अब 9 साल बीत चुके हैं और विशाल की मां आज भी उनके लौटने का इंतजार कर रही हैं।
काजल किरण।
काजल किरण
काजल किरण ने 1977 में ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ से डेब्यू किया था, एक समय बेहद पॉपुलर थीं। उनका असली नाम सुनीता कुलकर्णी था। लेकिन 1990 के दशक के बाद वे भी इंडस्ट्री से गायब हो गईं। साल 2016 में ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर करके पूछा था, ‘क्या कोई जानता है कि काजल किरण कहां हैं और कैसी हैं?’ उनकी आखिरी फिल्म ‘आखिरी संघर्ष’ (1997) थी और तब से अब तक 27 साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि वे अब कहां हैं।
मालिनी शर्मा
फिल्म ‘राज’ (2002) से डेब्यू करने वाली मालिनी शर्मा ने भूत का ऐसा प्रभावशाली किरदार निभाया था कि दर्शकों के जहन में बस गईं। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद, सभी को उम्मीद थी कि मालिनी बॉलीवुड में लंबी पारी खेलेंगी। लेकिन उन्होंने अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी। उनकी निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल थी। अभिनेता प्रेमी से उनका तलाक हुआ और उसके बाद उन्होंने गुमनामी की राह पकड़ ली। पिछले कई सालों से मालिनी शर्मा कहां हैं, क्या कर रही हैं, किसी को कोई खबर नहीं है।
गीतांजलि नागपाल।
गीतांजलि नागपाल
पूर्व मॉडल और एक्ट्रेस रहीं गीतांजलि नागपाल मॉडलिंग इंडस्ट्री से अचानक ही लापता हो गई थीं। बाद में ऐसी चर्चाएं हुईं कि उन्हें सड़क पर भटकते देखा गया। कई लोगों ने दावा किया कि उनकी माली हालत काफी खराब हो गई थी, ऐसे में वो घरों में नौकरानी का काम करने लगी थीं। इसी से उनका गुजारा होता था। कहा गया कि वो पार्क और मंदिरों में रात बिताती थीं। फिलहाल वो कहां हैं और क्या कर रही हैं, इसकी किसी को जानकारी नहीं है।