
सिद्धार्थ-कियारा ने बेटी के स्वागत के लिए रखी वेलकम पार्टी।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में पेरेंट बने हैं। कियारा ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया, जिसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की। जब से कियारा-सिद्धार्थ पेरेंट बने हैं, उनके फैंस कियारा और नन्ही परी की कम से कम एक झलक पाने को बेताब हैं, लेकिन कपल ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के नक्श-ए-कदम पर चलते हुए अपनी बेटी को लोगों की नजरों से दूर रखने का फैसला किया है। उन्होंने पैपराजी से अपनी बेटी की तस्वीरें न लेने की अपील की है। हालांकि, कपल ने भले ही अपनी बेटी की झलक फैंस को नहीं दिखाई, लेकिन कपल के घर की कुछ तस्वीरें जरूर सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि उन्होंने नन्ही परी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी की है।
सिद्धार्थ-कियारा ने बेटी का किया ग्रैंड वेलकम
जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी बिटिया रानी के स्वागत को बिलकुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। दोनों ने बहुत ही धूमधाम से अपनी बेटी के स्वागत की योजना बनाई है। सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट विरल भयानी द्वारा सिड-कियारा के घर की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कपल ने अपनी बेटी के स्वागत के लिए ग्रैंड तैयारी की है और पूरे घर को गुब्बारों से सजाया गया है।
पार्टी की अनसीन तस्वीरें वायरल
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नन्हीं परी के लिए सिद्धार्थ और कियारा के घर यूनिकॉर्न, झूले और कलरफुल खिलौने पहुंचे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ये पार्टी सिद्धार्थ और कियारा की बेटी के स्वागत में रखी गई है। ऐसे में फैंस भले ही बॉलीवुड की नई स्टारकिड की झलक न देख सके हों, लेकिन इन अनसीन तस्वीरों ने उन्हें जरूर खुश कर दिया है।
मेट गाला में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं कियारा
बता दें, कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई को अपनी बेटी को जन्म दिया था। कियारा ने इसी साल फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसके बाद उन्होंने पब्लिक एरिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन मेट गाला 2025 में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इसके बाद न तो कियारा पब्लिक में नजर आईं और न ही सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर शेयर की, उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को प्राइवेट बनाए रखा और अब पैपराजी से भी अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर न लेने की अपील की है।
