
गोविंदा
बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने 1987 में सुनीता अहूजा से शादी की थी। हालांकि वो दौर ऐसा था जब हीरो अपनी शादी की खबर छुपाकर रखा करते थे। अब दोनों की शादी को 40 साल हो गए हैं और अक्सर ही टीवी पर अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाते रहते हैं। लेकिन गोविंदा की जिंदगी में कभी दुखों का पहाड़ टूटा था जब उनकी महज 3 महीने की बेटी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपनी बेटी की मौत ने गोविंदा को तोड़कर रख दिया था और दुखों का भूचाल आ गया था। लेकिन गोविंदा ने अपने दुखों और जिंदगी के कठिन पड़ावों पर भी हार नहीं मानी और एक बॉलीवुड स्टार के तौर पर उभरे।
गोविंदा की पत्नी ने शेयर किया था दुख
सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बीते दिनों में टाइमआउट विद अंकित में नजर आईं, जहां उन्होंने बताया कि घर पर वह ज्यादा सख्त मां हैं क्योंकि गोविंदा बच्चों के साथ बहुत नरमी बरतते हैं। जब होस्ट ने उनसे पूछा कि उनके बच्चों में सबसे शरारती कौन है, तो उन्होंने बताया कि दोनों में से कोई भी शरारती नहीं है, लेकिन उनके बेटे यश को बहुत लाड़-प्यार मिला क्योंकि उसका जन्म उनकी दूसरी बेटी की मौत के बाद हुआ था। सुनीता ने आगे बताया, ‘यश थोड़ा लाड़-प्यार में पला है क्योंकि वो टीना से आठ साल छोटा है। यश से पहले मेरी एक और बेटी भी हुई थी, लेकिन वो समय से पहले पैदा हुई और जिंदा नहीं बची। वो तीन महीने की थी जब उसकी मौत हो गई, उसके फेफड़े विकसित नहीं हुए थे। इसीलिए मैंने यश को एक कोकून में पाला क्योंकि मुझे डर लगता था। अब मुझे उसकी सारी ख्वाहिशें पूरी करनी हैं, लेकिन कोई बात नहीं।’
बेटी की मौत के बाद हुआ चमत्कारी बच्चा
सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी समय से पहले पैदा हुई थी और जन्म के समय उसके फेफड़े विकसित नहीं हुए थे। बच्ची तीन महीने तक ज़िंदगी के लिए संघर्ष करती रही, लेकिन दुर्भाग्य से उसके बाद उसकी मौत हो गई। इसलिए यश उनका चमत्कारी बच्चा था और उन्होंने उसे अपने कोकून में रखा और लाड़-प्यार से पाला। सुनीता आहूजा ने याद किया कि गोविंदा को उनका मिनीस्कर्ट पहनना पसंद नहीं था। उसी इंटरव्यू में, सुनीता ने अपने और गोविंदा के बीच सांस्कृतिक अंतर को याद किया। उन्होंने बताया कि वह बांद्रा से थीं, जो उस ज़माने में ज़्यादा आधुनिक इलाका था। जबकि गोविंदा विरार में रहते थे। इसलिए, गोविंदा को उनका मिनीस्कर्ट पहनना पसंद नहीं था और उन्होंने कहा कि उनकी मां को भी यह पसंद नहीं आएगा। इसी वजह से, उन्होंने उनकी मां के लिए साड़ी पहनना शुरू कर दिया। ‘मैंने मिनीस्कर्ट से साड़ी पहनना शुरू कर दिया। इसलिए मेरे पति मुझसे नफ़रत करते थे। मैं उनसे कहती थी, ‘मैं बांद्रा से हूं, आप विरार से हैं, बॉस।’ और वह कहते थे, ‘नहीं, मेरी मां को यह पसंद नहीं आएगा।’