19 साल पुराना गाना, जिसमें हैं 3 बड़े स्टार, बॉलीवुड से लेकर OTT तक के बने बैठे हैं मालिक


Sona Mohapatra
Image Source : YOUTUBE/@SONYMUSICINDIAVEVO
19 साल पहले रिलीज हुए गाने में नजर आए थे बॉलीवुड के 3 बड़े स्टार।

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं, जिन्होंने छोटे-मोटे रोल से अपना करियर शुरू किया और आज इंडस्ट्री और दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। कई तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्मों से पहले सीरियल में छोटे-मोटे रोल निभाए, कई ने म्यूजिक वीडियो से करियर शुरू किया तो कई विज्ञापनों में नजर आए। ऐसे ही तीन स्टार आज बॉलीवुड से लेकर ओटीटी पर छाए हुए हैं। करीब 19 साल पहले ये तीन कलाकार एक ही साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे, जिसे उन दिनों खूब पसंद किया गया था। आज ये तीनों स्टार बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में छाए हैं और इनकी फिल्मों, सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच इन तीनों स्टार का ये म्यूजिक वीडियो फिर सुर्खियों में आ गया है, जिसमें ये साइड रोल में दिखाई दिए थे और इसका मेन कैरेक्टर थीं सोना मोहपात्रा। हम बात कर रहे हैं 2006 में आए सोना मोहपात्रा के म्यूजिक वीडियो ‘आजा वे’ कि, जो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

सोना मोहपात्रा के सालों पुराने गाने में थे ये तीन स्टार

सोना मोहपात्रा के ‘आजा वे’ में बॉलीवुड के तीन कलाकार नजर आए थे और ये कलाकार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले विजय वर्मा, जयदीप अहलावत और राजकुमार राव हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत लगभग-लगभग एक ही समय पर की थी। ‘आजा वे’ के पहले ही सीन में नजर आ रहा नाई कोई और नहीं बल्कि विजय वर्मा हैं। वहीं जयदीप अहलावत भगवा चोला पहने साधु के वेष में नाचते दिखाई दे रहे हैं। वहीं आखिरी में राजकुमार राव की झलक दिखाई देती है, जो स्कूल में बच्चों को पढ़ाते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड में डेब्यू

जयदीप अहलावत ने जहां 2010 में अक्षय खन्ना और अजय देवगन स्टारर ‘आक्रोश’ से डेब्यू किया तो वहीं विजय वर्मा ने 2012 में बॉलीवुड में एंट्री ली। उनकी पहली फिल्म ‘चित्तागोंग’ थी, जिसमें वह अपने अभिनय से दर्शकों और क्रिटीक्स को इंप्रेस करने में सफल रहे। बात करें राजकुमार राव की तो उन्होंने 2010 में ‘लव सेक्स और धोखा’ से बॉलीवुड में कदम रखे थे और आज ‘मालिक’ बनकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। 2006 में जब ये गाना रिलीज हुआ, उन दिनों ये विजय वर्मा, जयदीप अहलावत और राजकुमार राव फेमस चेहरा नहीं थे, लेकिन आज तीनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और तीनों बॉलीवुड के सबसे शानदार अभिनेताओं में गिने जाते हैं।

तीनों के रीसेंट प्रोजेक्ट

तीनों के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो राजुमार राव इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर ‘मालिक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। पुलकित द्वारा निर्देशित और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी द्वारा निर्मित इस फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ मानुषी छिल्लर और प्रोसेनजीत चटर्जी भी अहम भूमिका में हैं। वहीं विजय वर्मा आखिरी बार ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आए थे, जो 2024 में रिलीज हुई थी और अब वह ‘गुस्ताख इश्क’ में नजर आएंगे। जयदीप अहलावत की बात की जाए तो वह सैफ अली खान स्टार एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *