‘रमी’ गेम खेलने को लेकर फंसे मंत्री ने सरकार को ‘भिखारी’ कहा, CM फडणवीस का आया रिएक्शन


devendra fadnavis
Image Source : PTI/X- @RRPSPEAKS
सीएम देवेंद्र फडणवीस, दूसरी तस्वीर महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे की है जो ऑनलाइन ‘रमी’ खेलते हुए कैमरे में कैद हुए।

नासिक: विधानमंडल में अपने फोन में रमी गेम खेलने को लेकर विवादों में आए महाराष्ट्र के मंत्री माणिकराव कोकाटे ने मंगलवार को एक और विवाद को जन्म दे दिया जब उन्होंने किसानों पर अपनी पूर्व की टिप्पणी को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए सरकार को “भिखारी” बता दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों का इस तरह से बोलना अनुचित है। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है।

क्या है पूरा मामला?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता एवं राज्य के कृषि मंत्री कोकाटे ने इस साल के शुरू में किसानों की तुलना कथित रूप से भिखारियों से कर दी थी। उन्होंने कहा था, “यहां तक कि एक भिखारी भीख में एक रुपये भी नहीं लेता, लेकिन यहां हम एक रुपये में फसल बीमा दे रहे हैं। फिर भी, कुछ लोग इसका दुरुपयोग करने की कोशिश करते हैं।” टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कोकाटे ने मंगलवार को कहा, “सरकार किसानों को एक रुपया नहीं देती, बल्कि उनसे एक रुपया लेती है। सरकार खुद भिखारी है।”

नासिक जिले के सिन्नर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री ने कहा कि एक रुपये की फसल बीमा योजना के लिए पांच लाख से 5.3 लाख फर्जी आवेदन प्राप्त हुए थे और उन्होंने उन्हें खारिज कर दिया तथा कई सुधारात्मक कदम उठाए। दो वर्ष पहले शुरू की गई एक रुपये की फसल बीमा योजना को कुछ महीने पहले समाप्त कर दिया गया और उसके स्थान पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई।

CM फडणवीस ने क्या कहा?

कोकाटे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, “अगर उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है, तो मंत्रियों का इस तरह से बोलना अनुचित है। हमने फसल बीमा योजना में सुधारात्मक कदम उठाए हैं क्योंकि हमने देखा कि बीमा कंपनियों को फायदा हो रहा है, किसानों को नहीं।” सीएम ने गढ़चिरौली में कहा, “हमने कृषि क्षेत्र में हर साल 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए कदम उठाए हैं। चुनौतियों के बावजूद महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था अच्छी है।” 

एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने X पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य को “भिखारी” कहना असंवेदनशीलता है। उन्होंने कहा, “यह राज्य के अब तक के सभी मुख्यमंत्रियों और राज्य की जनता की कड़ी मेहनत का अपमान है। हम इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।” 

ऑनलाइन ‘रमी’ खेलते हुए कैमरे में कैद हुए मंत्री

इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए कोकाटे ने दावा किया कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर कभी ऑनलाइन ‘रमी गेम’ नहीं खेला जैसा कि विपक्ष आरोप लगा रहा है। उन्होंने इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि एक मामूली मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। जब मंत्री का काफिला नासिक रोड की ओर जा रहा था, तो विपक्षी शिवसेना (UBT) के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए उनके काफिले पर ताश के पत्ते फेंकने की कोशिश की। 

वीडियो वायरल होते ही मचा राजनीतिक बवाल

बता दें कि NCP (शरदचंद्र पवार) विधायक रोहित पवार ने रविवार को अपने X हैंडल पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया जिसमें कोकाटे विधान परिषद के मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन ‘रमी’ खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही राजनीतिक बवाल मच गया। राकांपा (SP) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सोमवार को दो वीडियो पोस्ट किए जिनमें दावा किया गया कि कोकाटे राज्य विधान परिषद के हालिया मानसून सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ‘जंगली रमी’ ऑनलाइन गेम खेलते नजर आ रहे थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

‘जब मैं तमिलनाडु में सांसद था तो…’, एक वाकया सुनाकर मराठी भाषा विवाद पर बड़ी नसीहत दे गए महाराष्ट्र के राज्यपाल

महाराष्ट्र: इतनी मेहनत करतें है पर थकते क्यों नहीं? शरद पवार ने CM फडणवीस की क्यों कर दी इतनी तारीफ

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *