बेंगलुरु में बड़ी साजिश : शौचालय के बाहर बैग में जिलेटीन स्टिक और डेटोनेटर मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी


Bengalur, explosive
Image Source : INDIA TV
बेंगलुरु में जिलेटीन स्टिक और डेटोनेटर मिलने से मचा हड़कंप

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ी साजिश का समय रहते पर्दाफाश हो गया अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी। कलासीपल्या BMTC बस स्टैंड के पास सार्वजनिक शौचालय के बाहर एक बैग में विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया। बैग की तलाशी में पुलिस ने जिलेटीन स्टिक और डेटोनेटर बरामद किया है।

करीब दोपहर 2 बजे के आसपास सार्वजनिक शौचालय के बाहर बैग में 6 जिलेटीन स्टीक और डेटोनेटर मिला। एक बैग के अंदर ये दोनों विस्फोटक अलग-अलग रखे गए थे। सार्वजनिक शौचालय के इंचार्ज दीपक ने कहा कि आने वाले दिनों में CM के प्रोग्राम को लेकर सफाई का जायजा लेने के लिए महानगर परिवहन निगम यानी BMTC के अधिकारियों की टीम उनसे बात कर रही थी

शौचालय के इंचार्ज ने क्या बताया?

उसी समय बाहर टेबल पर एक व्यक्ति बैग रखकर टॉयलेट के अंदर चला गया। कुछ समय बीत जाने के बाद भी बैग लेने के लिए कोई नहीं आया तो उसने बैग को नीचे साइड में रख दिया। इसके बाद वो किसी काम से बाजार चला गया और टेबल पर शुल्क वसूलने के लिए अपने भाई को बैठा कर चला गया। काफी देर तक कोई बैग लेने नहीं आया तो BMTC गार्ड को सूचना दी गई और उन्होंने आकर देखा तो बैग में जिलेटीन स्टीक थी। तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। 

सूचना मिलते ही पहुंचा बम निरोधक दस्ता

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस कमिश्नर (पश्चिम) एस गिरीश ने कहा, कलासीपाल्य बीएमटीसी बस स्टैंड के शौचालय से बाहर एक कैरी बैग में छह जिलेटिन की छड़ें और कुछ डेटोनेटर मिले पुलिस ने उस जगह को कोर्डन ऑफ कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर कोई गलत इरादा नहीं लग रहा है।अगर ऐसा होता तो विस्फोटक डेटोनेटर से कम से कम जुड़ा हुआ होता। ऐसा लग रहा है कि स्टोन क्वारी में इस्तेमाल करने के लिए इसे लिया गया हो और  BMTC बस स्टैंड में किसी पुलिसकर्मी या फिर खाकी वर्दी पहने किसी अधिकारी को देखकर डर के मारे बैग वहीं छोड़कर भाग गया हो, हम इसकी जांच कर रहे हैं।

 

स्कूलों में बम की धमकी

बता दें कि हाल में 18 जुलाई को बेंगलुरु के करीब 50 स्कूलों को बम की धमकी मिली जो जांच के बाद फर्जी पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘स्कूल के अंदर बम’ विषय वाले ईमेल विभिन्न स्कूलों की लगभग 50 ईमेल आईडी पर सुबह 7.24 बजे भेजे गए थे। मेल भेजने वाले ने दावा किया कि उसने संबंधित स्कूलों के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं। ईमेल में कहा गया, ‘‘ नमस्ते। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने स्कूल के कक्षों में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राईनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है।’’ 

स्कूल प्रशासन ने तत्काल पुलिस को यह जानकारी दी। इसके बाद बम निरोधक दस्तों और तोड़फोड़-रोधी जांच दलों के साथ पुलिस संबंधित स्कूलों में पहुंची। पुलिस ने बताया कि छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। 

 

 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *