कौन हैं टीम इंडिया के टेस्ट प्लेयर नंबर-318, IPL ट्रॉफी जीतने वाली इन 2 विजेता टीम का रहे हैं हिस्सा


Anshul Kamboj
Image Source : PTI
अंशुल कंबोज

आपकी मेहनत और किस्मत दोनों जब आपका साथ देती हैं तो उसका परिणाम भी जल्द ही देखने को मिलता है और कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के टेस्ट प्लेयर नंबर-318 अंशुल कंबोज के साथ देखने को मिला है। इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया था तो उस समय अंशुल उस मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। अंशुल को इंडिया-ए टीम में जगह मिली थी जो जिसे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी।

अंशुल ने इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित तो किया लेकिन बाद में वह स्वदेश वापस लौट आए थे। वहीं टीम इंडिया जिसे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हार मिली उसके बाद मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले से पहले आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के चोटिल होने से चिंता थोड़ी बढ़ गए थी, ऐसे में अंशुल कंबोज को कवर खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए जाने का फैसला लिया गया और फिर उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू का भी मौका मिल गया। अंशुल के लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, जिसमें उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत और अपने संघर्ष के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई।

अंशुल ने ग्लेन मैक्ग्रा की तरह गेंदबाजी करने देखा सपना

अंशुल कंबोज के लिए ग्लेन मैक्ग्रा उनके सबसे बड़े आदर्श हैं जिनकी गिनती सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में की जाती है। ग्लेन मैक्ग्रा एक टप्पा पकड़कर गेंदबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं और अंशुल की बॉलिंग में भी कुछ वैसी ही झलक देखने को मिलती है। अंशुल लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी लाइन और लेंथ पर कंट्रोल करने के साथ घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए देखे गए हैं। अंशुल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की टीम से खेलते हैं, जिसमें वह अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं। साल 2019 में जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तो उसमें अंशुल का नाम था लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा।

विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाई अपनी प्रतिभा और आईपीएल टीमों का खींचा ध्यान

साल 2023 में जब हरियाणा की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उसमें अंशुल कंबोज की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई थी। अंशुल को कुल 10 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद साल 2024 के आईपीएल सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 लाख रुपए में अपना हिस्सा बनाया था। अंशुल को हालांकि सिर्फ 3 ही मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कुल 2 विकेट हासिल किए।

रणजी में एक पारी में लिए 10 विकेट, चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में लगाई बड़ी बोली

आईपीएल साल 2024 सीजन के बाद अंशुल को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद अंशुल ने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा कारनामा किया जिसे देख सभी हैरान रह गए। अंशुल ने 30.1 ओवर्स की गेंदबाजी करते हुए 49 रन देने के साथ सिर्फ एक पारी में 10 विकेट हासिल कर लिए। अंशुल कंबोज के इस प्रदर्शन को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के प्लेयर ऑक्शन में उन्हें 3.8 करोड़ रुपए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

अब तक ऐसा रहा है अंशुल कंबोज का करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हरियाणा की टीम से खेलने वाले अंशुल कंबोज ने अब तक 24 मैचों की 41 पारियों में गेंदबाजी करने के साथ 22.88 के औसत से 79 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 10 विकेट है। वहीं लिस्ट-ए फॉर्मेट में अंशुल ने 25 मैचों में 40 विकेट जबकि टी20 फॉर्मेट में 30 मैचों में 34 विकेट हासिल किए हैं। अंशुल ने आईपीएल में 11 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 28.6 के औसत से 10 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

आयुष म्हात्रे ने कर दिया बड़ा कारनामा, चकनाचूर किया इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने खुद ही मार ली अपने पैर पर कुल्हाड़ी, अब पछताने से क्या ही फायदा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *