फैशन शो के बीच वीर पहाड़िया पर प्यार लुटाते दिखीं तारा सुतारिया, कंफर्म किया रिश्ता! वीडियो वायरल


Tara Sutaria
Image Source : INSTAGRAM/@FDCIOFFICIAL
तारा सुतारिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। तारा और वीर को इंडिया कॉउचर वीक के एक दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर एक-साथ देखा गया था, जिसके बाद अब कपल का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने फैशन शो में एक्टर वीर को फ्लाइंग किस देकर उनके साथ अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को कंफर्म किया है। दरअसल, प्यार का इजहार करते हुए तारा ने गुरुवार, 24 जुलाई को दिल्ली में इंडिया कॉउचर वीक में रैंप वॉक करते वक्त अचानक अपने बॉयफ्रेंड को फ्लाइंग किस करती नजर आईं।

वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया हुए रोमांटिक

जो वीडियो अब वायरल हो रहा है। उसमें तारा स्ट्रैपलेस गाउन और बहुत ही खूबसूरत ज्वेलरी में रैंप पर दिखाई दे रही हैं। रैंप के बीचों-बीच जाते हुए वह मुस्कुरा रही थीं और इस दौरान वीर को उन पर प्यार लुटाते देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वीर, तारा से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे। इसके पहले तारा और वीर को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था। दोनों ने स्टाइलिश व्हाइट आउटफिट्स में ट्विनिंग की और एक ही कार से बाहर निकलते दिखाई दिए। तारा और वीर के डेटिंग की अफवाहें इस साल मई में पहली बार सामने आई थीं। लैक्मे फैशन वीक में साथ रैंप वॉक करने के महीनों बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स सामने आए थे।

तारा और वीर के एक्स पार्टनर

तारा ने इससे पहले रणबीर कपूर के कजिन आधार जैन को तीन साल तक डेट किया था और 2023 में अलग हो गए थे। उसके बाद उनका नाम ‘जिस्म 2’ के अभिनेता अरुणोदय सिंह के साथ जोड़ा गया। हालांकि उन्होंने इन अफवाहों का खंडन किया। दूसरी ओर, वीर के बारे में ऐसी अफवाहें थीं कि वह एक्ट्रेस-मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। वीर ने सारा अली खान को भी डेट किया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *