‘वशीकरण लड्डू दिया… काला जादू कराया’, मशहूर एक्टर ने प्रत्युषा बनर्जी की मां पर लगाया गंभीर आरोप, किया बड़ा खुलासा


Pratyusha Banerjee, Rahul Raj Singh
Image Source : INSTAGRAM/@RAHULRAJSINGH
राहुल राज सिंह और प्रत्युषा बनर्जी

‘बालिका वधू’ फेम प्रत्युषा बनर्जी की अचानक और दुखद मौत के लगभग 9 साल बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने 1 अप्रैल 2016 को सुसाइड कर लिया था। लेकिन, बाद में राहुल ने कहा कि प्रत्युषा ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उसके साथ एक्सीडेंट हुआ था। अब एक बार फिर एक्ट्रेस का नाम सुर्खियों में है जब से मॉडल-अभिनेता राहुल सिंह ने प्रत्यूषा और उनके माता-पिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। राहुल राज सिंह ने आरोप लगाया कि प्रत्युषा की मां काला जादू करती थीं और एक बार उन्होंने उन्हें वशीकरण लड्डू खिलाने की भी कोशिश की थी।

गर्लफ्रेंड की मां ने किया था एक्टर पर काला जादू

इंडिया डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में जब राहुल राज सिंह से पूछा गया कि प्रत्यूषा और उनकी मृत्यु के बारे में उन्होंने ऐसी कौन सी बात है जो कभी सार्वजनिक रूप से नहीं कही और उन्हें लगता है कि उसे सार्वजनिक रूप से सामने लाना चाहिए तो टीवी एक्टर ने जवाब दिया कि प्रत्यूषा की मां काला जादू करती थीं। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, बंगाली होने के नाते प्रत्यूषा की मां भी पूजा पाठ, उल्टा पूजा पाठ करती थीं। एक बार प्रत्यूषा ने मुझे अपनी मां से लड्डू लेने से रोका था।’ राहुल ने आगे कहा, ‘प्रत्यूषा ने मुझे वह लड्डू न लेने के लिए कहा था क्योंकि वह वशीकरण का लड्डू भी हो सकता था। फिर मैंने कहा कि मैंने एक बार लड्डू खाया था।’

कर्ज को लेकर प्रत्यूषा बनर्जी के घर में होता था झगड़ा

प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स लवर ने यह भी आरोप लगाया कि एक्ट्रेस के माता-पिता अक्सर अपनी बेटी के नाम पर लिए गए कई कर्जो और उनसे जुड़ी ईएमआई के भुगतान को लेकर उससे झगड़ा करते थे। राहुल ने यह भी कहा कि बंगाल में काला जादू एक आम बात है और अक्सर उन इलाकों में ऐसा होता है। एक्टर ने आगे खुलासा किया कि जब उन्होंने प्रत्यूषा पर से पूछा कि उन्हें उनकी मां के हाथ से मिठाई क्यों नहीं लेनी चाहिए तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनकी मां उस मिठाई के माध्यम से उन्हें परेशान कर सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे बोला कि मेरी मां तुम्हारा सब अपने नाम लिखवा लेगी।’

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत

1 अप्रैल 2016 को बालिका वधू एक्ट्रेस को उनके घर में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया था। उनका शव सबसे पहले राहुल ने देखा था जो बाद में उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले गए, जहां एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *