पाकिस्तानी टीम की ODI और T20I स्क्वाड का ऐलान, इस बल्लेबाज को पहली बार मिली वनडे में जगह


hasan nawaz
Image Source : GETTY
हसन नवाज

पाकिस्तान को अगस्त महीने में वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। अब इन दोनों सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की अलग-अलग स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान को मिली है। वहीं टी20 सीरीज के कप्तान सलमान अली आगा बने हैं। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है।

हसन नवाज को मिला मौका

युवा बल्लेबाज हसन नवाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें वनडे सीरीज में पहली बार शामिल किया गया है। नवाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I करियर की शुरुआत की थी। जब वह पहले दो मैचों में खाता तक नहीं खोल पाए थे। फिर तीसरे मैच में उन्होंने शतक जड़ा था, जो पाकिस्तान के लिए T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक था। उन्होंने अभी तक 11 T20I मैचों में 260 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा है।

हसन अली की हुई वापसी

दूसरी तरफ हसन अली ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में भी अपना जौहर दिखाया था। इसी वजह से उनकी टी20 टीम और वनडे टीम में वापसी हुई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह पहली बार पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। शाहीन अफरीदी और फखर जमां को भी दोनों स्क्वाड में मौका मिला है।

बाबर और रिजवान को टी20 टीम में नहीं मिली जगह

पाकिस्तान का इस समय पूरा फोकस टी20 क्रिकेट पर है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब ज्यादा महीने नहीं रह गए हैं। कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के साथ पाकिस्तानी टीम बदलाव के नए दौर से गुजर रही है। इसी वजह से टी20 टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह जैसे सीनियर प्लेयर्स को चांस नहीं मिला है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम:

टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।

वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम।

यह भी पढ़ें:

बड़ा करिश्मा! सचिन तेंदुलकर भी हो गए पीछे, जो रूट ने शतक जड़कर बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान

भारतीय खिलाड़ी WPL में इस टीम का बन गया हेड कोच, अचानक मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *