T20I क्रिकेट में इस खिलाड़ी का जलजला, महज 37 गेंदों पर ठोके 102 रन, 17 चौके-छक्के ठोक मचाई तबाही


Tim David
Image Source : GETTY
टिम डेविड

वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलियन टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। टेस्ट सीरीज में मेजबान वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अब T20I सीरीज में अपना दम दिखा रही है। पहले 2 T20I अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम सेंट किट्स में तीसरा T20I खेलने उतरी, जिसमें टिम डेविड ने बल्ले से तहलका मचा दिया दिया है। टिम डेविड ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। डेविड ने सबसे पहले 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए मार्कस स्टोयनिस और ट्रेविड हेड का कीर्तिमान ध्वस्त किया।

टिम डेविड ने बल्ले से मचाई तबाही

डेविड ऑस्ट्रेलिया की ओर से T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्कस स्टोयनिस और ट्रेविस हेड के नाम था। दोनों ने 17-17 गेंदों पर यह कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज T20I अर्धशतक जड़ने के बाद भी टिम डेविड के बल्ले से लगातार चौके-छक्कों की बारिश होती रही। नतीजा ये हुआ कि डेविड ने महज 37 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया।

डेविड ने 11 छक्के और महज 6 चौकों की मदद से अपने T20I करियर का पहला सैकड़ा जड़ा। इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज T20I शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं, टिम डेविड अब फुल मेंबर नेशन की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज T20I शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की। आपको जानकार हैरानी होगी कि टिम डेविड का यह शतक किसी भी टेस्ट नेशन के खिलाफ तीसरा सबसे तेज शतक है।

सबसे तेज T20I शतक जड़ने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर नेशन)

  • डेविड मिलर – 35
  • रोहित शर्मा – 35
  • अभिषेक शर्मा – 37 
  • टिम डेविड – 37 
  • जॉनसन चार्ल्स – 39

ऑस्ट्रेलिया ने T20I सीरीज पर किया कब्जा

टिम डेविड की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। इस तरह मेहमान टीम ने 5 मैचों की T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने 215 रनों का विशाल लक्ष्य महज 16.1 ओवर में हासिल किया। टिम डेविड 102 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि मिचेल ओवेन ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 36 रनों की पारी खेली। टिम और ओवेन के बीच चौथे विकेट के लिए शानदार 128 रनों की पार्टनरशिप हुई। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 61 रना था, फिर टिम डेविड आए और उन्होंने एक सनसनीखेज पारी खेलते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *