बिना चीनी के बनाएं आंवले का स्वाद से भरपूर रसीला मुरब्बा, रेसिपी होगी मिनटों में तैयार, नोट करें विधि


आंवले का मुरब्बा
Image Source : SORA AI
आंवले का मुरब्बा

बारिश के मौसम में अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए डाइट में विटामिन सी से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए। तो ऐसे में अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आप आंवला का सेवन कर सकते हैं। विटामिन सी से भरपूर यह सुपरफूड पोषक तत्वों का भंडार है जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आप आंवले का इस्तेमाल मुरब्बा के रूप में कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं आंवले का यह स्वाद से भरपूर यह मुरब्बा?

आंवले का मुरब्बा बनाने के लिए सामग्री:

आंवला 500 ग्राम, गुड़ 500 ग्राम, इलायची पाउडर आधा चम्मच, काला नमक: आधा चम्मच, सोंठ पाउडर आधा चम्मच, पानी आवश्यकतानुसार

कैसे करें आंवले की तैयारी? 

  • पहला स्टेप: सबसे पहले आंवलों को अच्छी तरह धोकर रात भर के लिए पानी में भिगो दें। अगली सुबह, आंवलों को पानी से निकालकर फोर्क की मदद से हर एक आंवले में गहरे-गहरे छेद करें। इससे चाशनी आंवलों के अंदर तक अच्छे से समा जाएगी। 

  • दुसरा स्टेप: उसके बाद एक बड़े बर्तन में पानी गरम होने के लिए रखें। जब पानी में उबाल आ जाए, तो आंवलों को इसमें डाल दें। लगभग 7 से 8 मिनट तक आंवलों को मीडियम आंच पर पानी में पकने दें, जब तक कि वे थोड़े नरम न हो जाएं। जब आंवले नरम हो जाएं, तो उन्हें पानी से निकालकर एक अलग बर्तन में रख लें।

  • तीसरा स्टेप: अब एक कड़ाही में गुड़ को पिघलाएं। इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं, जब तक कि गुड़ घुल न जाए और एक गाढ़ी चाशनी न बन जाए। आपको एक तार की चाशनी नहीं बनानी है, बस थोड़ी चिपचिपी और गाढ़ी हो जाए। तैयार चाशनी में उबले हुए आंवले डाल दें।अब इसमें इलायची पाउडर, काला नमक और सोंठ पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  • चौथा स्टेप: धीमी आंच पर 30 मिनट तक आंवले की चाशनी को तब तक पकाएं जब तक वह गाढ़ी न हो जाए। कुछ समय बाद गैस बंद कर दें और मुरब्बे को पूरी तरह से ठंडा होने दें। ठंडा होने पर, इस मुरब्बे को एयर-टाइट कांच के जार में भरकर रखें।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *