
स्मृति ईरानी ने किया वादा
देश के चर्चित शो आप की अदालत में आज स्मृति ईरानी रजत शर्मा के सवालों का जवाब देतीं नजर आईं। स्मृति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आई। मैं राष्ट्रनीति से जुड़ी हूं। क्योंकि राजनीति में आप आते हैं, तो अपने लिए कुछ तलाशते हैं। राष्ट्र नीति से जुड़ते हैं, तो आप राष्ट्र के लिए नई ऊंचाइयां, नई उपलब्धियां तलाशते हैं। यही फर्क होता है अपने लिए करने और दूसरों के लिए करने में। अपने लिए तो बहुत लोग करते हैं। दूसरों के लिए जीना, दूसरों के प्रति सेवा भाव रखना, ऐसा सौभाग्य और अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है।
मैं स्मृति ईरानी से दीदी बन गई
स्मृति ने कहा, मेरा मानना है कि अगर आपको यह मौका मिला, तो आपको इसमें अपना सर्वस्व न्योछावर कर देना चाहिए। मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि मैं बीजेपी में स्मृति ईरानी बनकर आई थी और अब दीदी बन गई।’ स्मृति से रजत शर्मा ने एक सवाल पूछा कि, अब कोई ऐसा मौका तो नहीं आ जाएगा कि आपको फिर फोन आएगा और फिर “क्योंकि…” के सेट से वापस दिल्ली में शपथ लेते हुए दिखाई देंगी?
मैं वादा करती हूं कि…
स्मृति ईरानी: ‘मौकों को मैं नहीं तलाशती। मौके मुझे तलाशते हैं, तो कौन सा मौका मुझे कब तलाश लेगा, यह मैं नहीं जानती। इतना जानती हूं कि जब मौका मुझे तलाशते हुए आए तो आप कहीं न कहीं न बेज़ार होंगे, न शर्मसार होंगे। मैं जो प्रतिभा लेकर पॉलिटिक्स में और मीडिया में आज जानी जाती हूं, उस बेंचमार्क से नीचे नहीं उतरूंगी। इतना आप की अदालत में मैं वादा करती हूं।’